CGPSC Topper Couple Anubhav Singh and Vibha Singh: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कपल ने किया टॉप, हासिल किया पहला और दूसरा स्थान

CGPSC Topper Couple Anubhav Singh and Vibha Singh: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पति अनुभव सिंह और विभा सिंह ने टॉप किया है. दोनों को राज्य स्तरीय लोक सेवा की परीक्षा में पहला और दूसरा स्थान मिला है. इससे पहले दोनों लगभग 20 बार पीसीएस की परीक्षा में असफल हो चुके थें.

Advertisement
CGPSC Topper Couple Anubhav Singh and Vibha Singh: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कपल ने किया टॉप, हासिल किया पहला और दूसरा स्थान

Aanchal Pandey

  • July 27, 2019 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

रायपुर. CGPSC Topper Couple Anubhav Singh and Vibha Singh: ”लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की हार नहीं होती”- ये लाइने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के टॉपर पति-पत्नी अनुभव सिंह और विभा सिंह पर एकदम सही बैठती है. क्योंकि जीवन में इतनी कठिन परिस्थियों के बावजूद भी दोनों ने पीसीएस की परीक्षा में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है. अनुभव सिंह और उनकी पत्नी विभा सिंह 2008 से छत्तीसगढ़ पीसीएस एग्जाम दे रहें थे, लेकिन हर बार उन्हें असफलता हाथ लगी थी. लेकिन इसबार यानी कि 2018 पीसीएस की परीक्षा में  दोनों को सफलता हाथ लगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2008 से लेकर अब तक अनुभव को 4 सरकारी नौकरियां मिली, लेकिन उन्होंने चारों नौकरियों को छोड़ दिया. वहीं पत्नी विभा इस समय राज्य बिल्हा जिला पंचायत में एडीईओ के पद पर तैनात हैं.

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से 36 पदों पर नियुक्तियों के लिए आयोजित की गई पीसीएस परीक्षा का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया था. इस परीक्षा में रायपुर के अनुभव सिंह और उनकी पत्नी विभा सिंह ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है. बिभा को जहां 300 में से 268 अंक मिले हैं वही अनुभव को कुल 278 अंक मिलें हैं. इससे पहले अनुभव और विभा लगभग 20 बार छत्तीसगढ़ पीसीएस का एग्जाम दे चुके थें.

छत्तीसगढ़ के टॉपर पति-पत्नी अनुभव और विभा से पढ़ाई के बारें जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- दोनो पढ़ाई के दौरान एक-दूसरे का पढ़ाई के लिए सपोर्ट किया था. दोनों ने सबसे पहले सिलेबस का गहन अध्यन किया और उसी के हिसाब से तैयारी किया. पढ़ाई के दौरान दोनों ने सगे-सबंधियों के यहां आना-जाना भी बंद कर दिया था.

JKBOSE 11th Result 2019 Declared: जम्मू कश्मीर बोर्ड ने शीत सत्र के प्राइवेट 11 वीं परीक्षा के परिणाम किए जारी, www.jkbose.ac.in पर देखें

IRCTC Recruitment 2019: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड में सुपरवाइजर के पदों पर बंपर वैकेंसी, www.irctc.co.in पर करें अप्लाई

Tags

Advertisement