EC Suspend IAS Checks PM Narendra Modi Chopper: ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने वाले आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है. इस संबंध में चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर कहा है कि जनरल आब्जर्वर मोहम्मद मोहसिन ने बिना चुनाव आयोग की अनुमति लिए हेलिकॉप्टर की जांच की थी.
चंडीगढ़. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब के कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CUCET)2019 की आवदेन प्रक्रिया की तारीख बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी है. इससे पहल 13 अप्रैल अंतिम तिथि बताई गई थी. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब ने आवदेन प्रक्रिया की आखिरी तारीख में बदलाव का आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब 10 मई को कॉमन एंट्रेस टेस्ट प्रक्रिया का एडमिट कार्ड जारी करेगी. पोस्ट ग्रेजुएट या डॉक्टोरल प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इच्छुक उम्मीदवार ही CUCET में शामिल हो सकते हैं. योग्य कैंडिडेट यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट cup.edu.in.पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब CUCET 2019 की जरूरी तारीख
1. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब ( सीयूसीईटी) 2019 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख- 20 अप्रैल
2. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब (सीयूसीईटी) 2019 एडमिट कार्ड तारीख- 10 मई
3. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब (सीयूसीईटी) 2019 एग्जाम डेट- 25 मई और 26 मई
4. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब (सीयूसीईटी) 2019 आंसर की जारी होने की तारीख-
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब CUCET 2019 में अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब ( सीयूसीईटी) 2019 में आवेदन के लिए कैंडिडेट का स्कैन किया फोटोग्राफ, कैंडिडेट का स्कैन किया सिगनेचर, कैंडिडेट के एकडमिक डॉक्युमेंट, कैंडिडेट का सही ई-मेल एड्रेस होना अनिवार्य है.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब ने 24 मास्टर लेवर प्रोग्राम और 30 पीएचडी प्रोग्रामों में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. जो इच्छुक उम्मीदवार संबंधित कोर्सों में एडमिशन लेना चाहते हैं वे विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने कैंडिडेटों को आग्रह किया है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विश्वविद्यालय के सभी विभागों के कोर्सेज से पूरी जानकारी ले सकते हैं.
बता दें कि पंजाब के भटिंडा में स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CUCET) का आयोजन करती है. हर साल काफी संख्या में उम्मीदवार यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट या डॉक्टोरल प्रोग्राम कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए इस टेस्ट में शामिल होते हैं.