नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को NEET (नीट) 2018 के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है. 6 मई के एंट्रेंस टेस्ट के लिए सीबीएसई ने छात्रों के लिए ड्रेस कोड की लंबी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट को जानने के बाद ही छात्र एग्जाम सेंटर पर जाएं. गौरतलब है कि नीट एग्जाम को लेकर पिछले साल सीबीएसई को कई तरह के विवादों को झेलना पड़ा था जिसके बाद सीबीएसई ने एग्जाम से पहले ड्रेस कोड को लेकर नई लिस्ट जारी की है.
इस नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षार्थियों को एग्जाम देने के लिए हल्के रंग के कपड़े पहनने और आधी बाजू के कपड़े (हार्फ स्लीव्स) पहनने के लिए कहा गया है. साथ ही लड़कियों के लिए कहा गया है कि वे किसी भी तरह के गहने या सजावटी चीजें न पहनें. परीक्षार्थियों को किसी तरह के बटन वाली कमीज पहनने से बचने की सलाह दी गई है. परीक्षार्थियों को जूते पहनने के लिए बिल्कुल मना किया गया है. स्लीपर, फ्लूटर्स या सैंडल पहनने की सलाह दी गई है.
सीबीएसई के द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जो उम्मीदवार बुर्का, पगड़ी या किसी भी धर्मिक परिधान पहनते हों वह एग्जाम सेंटर करीब 1 घंटा पहले जाएं. छात्रों को पेन, पेंसिल या किसी भी तरह की स्टेशनरी ले जानी की मनाही है. पानी की बोतल लेकर भी न जाएं. बता दें नीट के एग्जाम 6 मई से शुरू हो रहे हैं. मंगलवार को सीबीएसई ने नीट 2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम हॉल में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.
बाइबल पढ़ाने वाली शादीशुदा टीचर पर छात्र के साथ संबंध बनाने का आरोप
BSEB Bihar Board result 2018: मई के पहले सप्ताह में आ सकता है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…