Advertisement

CBSE UGC NET July 2018: NET का डिटेल्स नोटिफिकेशन आज होगा जारी

CBSE UGC NET- जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी के लिए यह परीक्षा होती है. 8 जुलाई 2018 को होने वाली परीक्षा में दो पेपर होंगे.

Advertisement
CBSE UGC NET
  • February 1, 2018 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने UGC-NET जुलाई 2018 परीक्षा की अधिसूचना 8 जनवरी को जारी की थी. जिसके लिए डिटेल्स नोटिफिकेशन आज जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो सीबीएसई नेट की आधिकारिक वेबसाइट (cbsenet.nic.in) को लगातार चेक कर करते रहे. बता दें जुलाई परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेगी. वहीं आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2018 है. जबकि परीक्षा 8 जुलाई 2018 को होगी.

बता दें कि ये परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी के लिए आयोजित की जाती है. आइए जानते हैं जुलाई 2018 नेट परीक्षा के बारे में. बता दें कि 8 जुलाई 2018 को होने वाली UGC-NET परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला पेपर 100 अंकों का होगा जिसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे. खास बात ये है कि सभी सवालों को अटेम्प्ट करना अनिवार्य होगा. पहला पेपर करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा. परीक्षा का समय सुबह 9:30 से 10:30 बजे होगा. पहले पेपर के सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाईप होंगे. इस परीक्षा में मुख्य रूप से रीजनिंग एबिलिटी, कॉम्प्रीहेंशन, डाइवर्जेंट थिकिंग और जनरल अवेयर्नेस जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे.

जबकि दूसरे पेपर में 100 सवाल पूछे जाएंगे, ये परीक्षा 200 अंकों की होगी. परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. सभी प्रश्नों को करना अनिवार्य होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का समय 11 से 01 बजे के बीच होगा. इस पेपर के सभी प्रश्न विकल्पीय होंगे. ये सवाल अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए विषयों पर आधारित होंगे. दोनों परीक्षाएं (पेपर I-पेपर II) एक ही दिन आयोजित होंगी. UGC-NET परीक्षा के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है.

IBPS RRB Officer Office Assistant Results 2017: ऑफिसर, ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा के परिणाम घोषित

Tags

Advertisement