Advertisement

CBSE ने दो स्कूल के खिलाफ की सख्त कार्रवाई, जाने यहां उनके नाम

CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब पब्लिक स्कूल ने संबद्धता के लिए जरूरी दस्तावेजों के तहत फर्जी भूमि प्रमाण पत्र जमा कराए थे। सीबीएसई अधिकारियों के मुताबिक, बोर्ड आवेदनों की जांच के दौरान जमा कराए गए दस्तावेजों की सख्ती से जांच करता है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों का वेरिफिकेशन भी किया जाता है।

Advertisement
CBSE ने दो स्कूल के खिलाफ की सख्त कार्रवाई, जाने यहां उनके नाम
  • December 17, 2024 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 26 minutes ago

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाल ही में फर्जी दस्तावेजों के मामले में दिल्ली के दो स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। बोर्ड ने दोनों स्कूलों के खिलाफ संबद्धता प्रक्रिया(Affiliation Process) में फर्जी भूमि प्रमाण पत्र जमा करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी सीबीएसई के अधिकारी देशभर के कई स्कूलों का दौरा कर चुके हैं।

CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब पब्लिक स्कूल ने संबद्धता के लिए जरूरी दस्तावेजों के तहत फर्जी भूमि प्रमाण पत्र जमा कराए थे। सीबीएसई अधिकारियों के मुताबिक, बोर्ड आवेदनों की जांच के दौरान जमा कराए गए दस्तावेजों की सख्ती से जांच करता है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों का वेरिफिकेशन भी किया जाता है।

फर्जी पाए गए दस्तावेज

रिपोर्ट के मुताबिक, जब इन स्कूलों द्वारा जमा कराए गए भूमि प्रमाण पत्रों को वेरिफिकेशन के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया। वेरिफिकेशन में पता चला कि ये प्रमाण पत्र जारी ही नहीं किए गए थे। जांच में यह साफ हो गया कि स्कूलों ने फर्जी और जाली प्रमाण पत्र जमा कराए गए थे। इस अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए बोर्ड ने दोनों स्कूलों के खिलाफ प्रीत विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारियों का कहना है कि कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बोर्ड के दिए कड़े निर्देश

सीबीएसई ने सभी स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचें और संबद्धता प्रक्रिया(Affiliation Process) के लिए केवल सही और वेरिफाइड दस्तावेज ही जमा करें। बोर्ड की इस कार्रवाई से शिक्षा क्षेत्र में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा संदेश गया है।

 

यह भी पढ़ें :-

गृहमंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान, हर राज्य में लागू होगा UCC

Tags

CBSE board
Advertisement