CBSE Revised 9 to 12 Class Syllabus: लॉकडाउन से हुए समय के नुकसान की भरपाई को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) भी कक्षा नौंवी से 12वीं तक के पाठ्यक्रम यानी सिलेबस में संशोधन का विचार कर रहा है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लगाए गए लॉकडाउन से देश पूरी तरह थम गया है. लॉकडाउन का असर कारोबार से जुड़े लोग, मजदूरों के साथ साथ छात्रों पर है. हालातों को देखते हुए नजर यही आता है कि स्कूल-कॉलेजों को खोलने का फैसला जल्द नहीं लिया जाएगा. इसी को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) भी कक्षा नौंवी से 12वीं तक के पाठ्यक्रम यानी सिलेबस में संशोधन का विचार कर रहा है. सूत्रों की मानें तो विभाग ने इसपर कार्य भी शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.
गौरतलब है कि गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार में मानव संशाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) का नया एकेडमिक कैलेंडर 2020-21 जारी किया था. जिसके बाद अब मंत्रालय शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए 9 से 12वीं कक्षा का सिलेबल बदलने की तैयारी कर रही है जिससे कोरोना वायरस की वजह से हुए समय के नुकसान की भरपाई की जा सके.
कोरोना वायरस की वजह से पूरे दुनिया की रफ्तार थम चुकी है. इसका असर भारत पर भी व्यापक स्तर पर है. हालांकि, केंद्र और राज्य सरकारें एक साथ मिलकर इससे उबरने की कोशिश कर रही हैं लेकिन जानलेवा कोरोना से लड़ाई आसान नहीं है. इसी वजह से सरकार ने देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन किया है.
जाहिर है इसका असर भी सभी के ऊपर होगा. अगले काफी समय तक सरकार स्कूल, कॉलेज, मॉल्स, शॉपिंग मार्केट, सिनेमा हॉल समेत कई ऐसी जगहों को खोलने का विचार नहीं कर रही है. शायद इसी वजह से सीबीएसई पहले से ही तैयारी में जुट गया है जिससे छात्रों के भविष्य पर कोरोना वायरस को प्रभाव ज्यादा न रहे.