नई दिल्ली. CBSE New Rule: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने साल 2020 के शैक्षणिक सत्र को लेकर कई बदलाव किए हैं, जिसमें बोर्ड एग्जाम की फीस बढ़ाने, 10वीं के छात्रों के लिए मैथ्स के एग्जाम में होने वाला बदलाव शामिल है. इन दो अहम बदलावों के बाद सीबीएसई की तरफ से एक नया नियम सामने आया है. इस नये नियम के मुताबिक 5वीं से 12 वीं तक के छात्रों को पौधा लगाने पर बोर्ड की तरफ से ग्रेड दिया जाएगा. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर इस नियम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
सीबीएसई की ओर से स्कूल परिसर या घर में एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने पर परीक्षा में छात्रों को ग्रेड मिलेगी. इस नियम के चलते सीबीएसई के हर स्कूल में ईको क्लब अनिवार्य कर दिया गया है. सीबीएसई की तरफ से ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि छात्र पर्यावरण संरंक्षण के प्रति जागरूक हों. सीबीएसई की तरफ से वन चाइल्ड वन प्लांट कैंपेन की शुरुआत की गई है. इस नियम से जुड़ा नोटिफिकेशन सभी सीबीएसई स्कूलों को भेज दिया गया है.
सीबीएसई की तरफ से शुरू किये जा रहे वन चाइल्ड वन प्लांट कैंपेन में 5वीं से 12वीं तक के छात्रों को शामिल किया गया है. बोर्ड की तरफ से स्कूलों के ईको क्लब और जल सरंक्षण को लेकर एक नीति भी तैयार की गई है. ईको क्लब और जल सरंक्षण की जानकारी बच्चों को स्कूल से दी जाएगी. हर क्लास के प्रत्येक छात्र को एक पौधा लगाना है. पौधा लगाने की प्रक्रिया को सभी स्कूलों को सितंबर के पहले हफ्ते से शुरू करना होगा.
वन चाइल्ड वन प्लांट कैंपेन के अलावा सीबीएसई ने खेल को बढ़ावा देने के लिए भी नियम बनाए हैं. सीबीएसई ने खेल को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों को ग्रांट देने की घोषणा की है. इसके लिए स्कूलों को 26 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करना होगा. खेल को बढ़ावा देने के लिए मिलने वाले ग्रांट के आधार पर क्लस्टर व जोन लेवल पर खेल आयोजित करने वाले स्कूल को दो लाख और नेशनल लेवल के लिए तीन लाख रुपये मिलेंगे. इन खेलों में 11, 14, 17 और 19 वर्ष के आयु वाले छात्र शामिल होंगे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…