Advertisement

CBSE NEET 2018: NIOS और ओपन स्कूल के स्टूडेंट्स भी दे सकेंगे नीट 2018 परीक्षा

CBSE NEET 2018: कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसे छात्र जिन्होंने ओपन स्कूल या प्राइवेड मोड से पढ़ाई की है, आवेदन करने के लिए उनके बोर्ड का मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है. कोर्ट ने कहा कि उसका अंतरिम आदेश अगली सुनवाई की तारीख 6 अप्रैल, 2018 तक जारी रहेगा.

Advertisement
  • March 5, 2018 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मेडिकल कालेजों में प्रवेश के 2018 में आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (CBSE NEET 2018) में एनआईओएस और ओपन के विद्यार्थी भी बैठ सकेंगे. इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने इससे जुड़े एक मामले पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है.

CBSE के आदेश के अनुसार अनारक्षित श्रेणी और 25 साल से ज्यादा उम्र के कैंडिडेट्स भी अब परीक्षा दे सकेंगे. जिन छात्रों ने प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर 12वीं की परीक्षा पास की है, वे नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट दे सकते हैं. कोर्ट के आदेश के अनुसार जो उम्मीदवार कोर्ट के फैसले की सभी शर्त पूरा करते हैं वो कैंडिडेट्स अब अपना ऑनलाइन ऐप्लिकेशन आखिरी तारीख से पहले जमा कर सकते हैं.

कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसे छात्र जिन्होंने ओपन स्कूल या प्राइवेड मोड से पढ़ाई की है, आवेदन करने के लिए उनके बोर्ड का मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। कोर्ट ने कहा कि उसका अंतरिम आदेश अगली सुनवाई की तारीख 6 अप्रैल, 2018 तक जारी रहेगा।

बता दें कि NEET 2018 की शर्तों को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. अस मामले पर सुनवाई के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने यह फैसला दिया है. NEET 2018 के लिए 9 मार्च तक पंजीकरण कराया जा सकता है और परीक्षा का आयोजन 6 मई, 2018 को होगा.

CBSE NEET 2018: प्रेवश परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, ये लोग परीक्षा में नहीं हो सकते शामिल

NEET 2018: CBSE ने जारी किया नोटिस, एप्लाई करने के लिए आधार संख्या जरूरी

Tags

Advertisement