Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CBSE Economics Paper 2019 Tips: सीबीएसई 12वीं इकोनॉमिक्स पेपर की इन टिप्स के साथ करे तैयारी, मिलेंगे धांसू नंबर

CBSE Economics Paper 2019 Tips: सीबीएसई 12वीं इकोनॉमिक्स पेपर की इन टिप्स के साथ करे तैयारी, मिलेंगे धांसू नंबर

CBSE Economics Paper 2019 Tips: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) क्लास 12वीं इकोनॉमिक्स विषय का पेपर 27 मार्च को देश भर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया जाएगा. यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहें हैं जिनको फॉलो कर छात्र इकोनॉमिक्स विषय में धांसू नंबर पा सकेंगे.

Advertisement
CBSE Class 10 Result 2019
  • March 26, 2019 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CBSE Economics Paper 2019 Tips: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) क्लास 12वीं इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षाएं 27 मार्च 2019 को आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई द्वारा इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षाएं 10:30 से 1.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. एग्जाम से पहले छात्रों के मन में कई तरह के भ्रम पैदा हो जाते हैं जिसकी वजह से छात्रों का एग्जाम खराब हो जाता है. लेकिन एग्जाम से हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनसे सीबीएसई 12वी इकोनॉमिक्स विषय में छात्र धांसू नंबर पा सकेंगे.

Last Minute Expert Tips: अंतिम समय में एग्जाम के लिए कैसे करें तैयारी

– सीबीएसई 12वीं इकोनॉमिक्स परीक्षा होने से पहले छात्र – माइक्रो इकोनॉमिक्स, फॉरेन एक्सचेंज, मुद्रा और बजार, डिमांड और सप्लाई के बारें में पढ़ लें.
– सीबीएसई 12वीं इकोनॉमिक्स परीक्षा में शामिल होने से पहले छात्र शेयर, मार्केट, स्टॉक मार्केट, तेजड़िया और मंदड़िया आदि के बारें में पढ़ लें.

Candidates can go through the following Effective tips to ace the exam: सीबीएसई 12वीं इकोनॉमिक्स विषय की इन टिप्स के साथ करें तैयारी

– सीबीएसई 12वीं इकोनॉमिक्स विषय की तैयारी के लिए पिछले साल प्रैक्टिस पेपर जितना हो सके देख और सॉल्व कर लें.
– सीबीएसई 12वीं इकोनॉमिक्स विषय मॉडल पेपर हल करते समय का ध्यान रखें.
– सीबीएसई 12वीं इकोनॉमिक्स विषय मॉडल पेपर में यह भी देख लें कि किस सेक्शन से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं.
– सीबीएसई 12वीं इकोनॉमिक्स विषय में कोशिश करें कि उत्तर प्वॉइंट टू प्वॉइंट दें.

Sections of the question paper: सीबीएसई 12वीं इकोनॉमिक्स पेपर सेक्शन वाइज प्रश्न

– सीबीएसई 12वीं इकोनॉमिक्स पेपर सेक्शन में दो विषय होते हैं. पहला सेक्शन माइको इकोनॉमिक्स और दूसरा विषय माइक्रो इकोनॉमिक्स. पूरा पेपर 100 नंबर का होता है. 6 प्रश्न 6 नंबर के विस्तृत में लिखने के लिए आते हैं. जबकि बाकी प्रश्न 2, 3 और 4 नंबर के पूछे जाएंगे.

CUSAT CAT 2019 Admit Card: कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी प्रवेश परीक्षा 2019 एडमिट कार्ड जारी, यहां जानें डिटेल्स

KVS Admission 2019 Class 1 First Merit: केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में प्रवेश के आज जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट @kvsangathan.nic.in

 

Tags

Advertisement