नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं क्लास की बोर्ड एग्जाम डेटशीट में कुछ बदलाव किए हैं। सीबीएसई की तरफ से अपडेटेड डेटशीट को ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है। सीबीएसई के 12वीं क्लास के रिवाइज्ड टाइमटेबल के मुताबिक, जिस एग्जाम का आयोजन 4 अप्रैल, 2023 को होना था […]
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं क्लास की बोर्ड एग्जाम डेटशीट में कुछ बदलाव किए हैं। सीबीएसई की तरफ से अपडेटेड डेटशीट को ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है। सीबीएसई के 12वीं क्लास के रिवाइज्ड टाइमटेबल के मुताबिक, जिस एग्जाम का आयोजन 4 अप्रैल, 2023 को होना था अब उसका आयोजन अब 27 मार्च, 2023 को किया जाएगा। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, 10वीं क्लास की डेटशीट में किसी भी तरह के बदलाव नहीं हुए हैं।
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से करवाए जाने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम की शुरुआत 2 जनवरी, 2023 से शुरू होगी। बोर्ड उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत इलेक्टिव, कारनाटिक म्यूजिक वोकल और अन्य एग्जाम को पोस्टपोन कर 4 अप्रैल की जगह 27 मार्च कर दिया है। बोर्ड की तरफ से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि 4 अप्रैल को होने वाले 12वीं क्लास के एग्जाम की तारीखों में बदलाव के अलावा किसी भी अन्य एग्जाम की तारीख में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
गुरुवार यानि 29 दिसंबर को सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी थी। डेटशीट के अनुसार 15 फरवरी 2023 से कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं शुरू होंगी। बता दें, सीबीएसई शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट्स पहले ही घोषणा कर चुका है। 02 जनवरी से 14 जनवरी, 2023 के बीच बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल्स एग्ज़ाम आयोजित करेगा। 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं सब्जेक्टिव मोड में एग्जाम सेंटर्स पर करवाई जाएंगी। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, जनवरी में बोर्ड द्वारा रोल नंबर और एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
– डेटशीट जारी होने के बाद, सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
– होम पेज पर, सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट का पीडीएफ लिंक मिलेगा.
– -10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट पर क्लिक करके इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
– -डेटशीट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास भी रख सकेंगे.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव