नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट, सीटेट रविवार, 7 जुलाई 2019 को आयोजित किया था. देशभर के कई केंद्रों पर सीटेट परीक्षा का आयोजन किया गया था. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) की अनौपचारिक आंसर की सीबीएसई से जुड़े खई संस्थानों द्वारा जारी कर दी गई है. उम्मीदवार विभिन्न निजी वेबसाइटों द्वारा जारी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक आंसर की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जल्द ही जारी की जाएगी.
परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली और दूसरी शिफ्ट में आने वाले अभ्यर्थियों ने पेपर को मध्यम श्रेणी में रखा. उन्होंने कहा कि परीक्षा में आसान से कठिन प्रश्न अलग-अलग थे. उन्होंने बताया, पेपर 1 में अंग्रेजी सेक्शन सबसे आसान था, जिसमें सामाजिक विज्ञान के प्रश्न थोड़े कठिन थे. गणित खंड सभी में सबसे कठिन प्रश्न थे. हालांकि छात्रों ने अलग-अलद प्रतिक्रिया दी है. कुछ ने कहा कि पेपर मध्यम था जिसमें समाजशास्त्र और गणित जैसे वर्गों से आसान और विश्लेषणात्मक प्रश्न शामिल थे. पेपर पैटर्न पिछले पांच सालों से एक जैसा है.
सीबीएसई सीटेट के लिए आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी जारी नहीं की गई है. अभी केवल अनौपचारिक आंसर की कई अलग-अलग संस्थानों ने जारी की है. औपचारिचक आंसर की सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर पाएंगे. इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
सीबीएसई सीटेट आंसर की 2019 कैसे करें डाउनलोड
केंद्र शासित प्रदेशों के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय समिति, केंद्रीय तिब्बती स्कूलों और अन्य सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
View Comments
1
Ctet key