CBSE CTET July 2019 Form Correction: सीबीएसई सीटेट 2019 परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन प्रक्रिया सोमवार 25 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल तक रहेगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन फॉर्म कुछ भरना भूल गए हैं, या गलत हो गया है तो आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर उसे ठीक किया जा सकता है.
नई दिल्ली. CBSE CTET July 2019 Form Correction: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) सीटेट 2019 परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म में अभ्यर्थी पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स में करेक्शन कर सकेंगे. सोमवार 25 मार्च से इस प्रक्रिया की शुरुआत होगी जो 1 अप्रैल तक चलेगी. फॉर्म भरते समय अगर किसी को कुछ भरना ध्यान नहीं रहा, या भूल रहे हैं तो 25 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक का आपके पास मौका है. अधिक जानकारी के लिए आप सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि सीबीएसई सेंट्रल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के एडमिट कार्ड मई महीने के दूसरे सप्ताह में जारी कर सकता है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, आयोजन जून माह के पहले सप्ताह में किया जा सकता है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सीटेट की लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 मार्च रखी थी. इसके साथ ही 15 मार्च इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख थी.
https://www.youtube.com/watch?v=I6Qq2GsBZ3A
खास बात है कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाक के जरिए नहीं भेजे जाएंगे. सभी उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से हॉल टिकट डाउनलोड करना होगा. इस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई जगह पर अपने साइन करें. एग्जाम के समय साथ में किसी भी तरह का पहचान पत्र जैसे, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड आदि लेकर जरूर जाएं.
CBSE CTET July 2019 Form Correction ऐसे करें
1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉग इन करे
2. वेबसाइट के होमपेज पर आपको सीटेट 2019 परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन (CBSE CTET July 2019 Form Correction) का लिंक नजर आएगा.
3. सीटेट 2019 परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन पर क्लिक करें जिसके बाद एक अन्य पेज खुलकर सामने आएगा. CBSE CTET July 2019 Form Correction लिंक पर क्लिक करें.
4. नए पेज के खुलने के बाद उसमें अपना ब्यौरा ठीक तरह से भरें, इनमें आपकी पंजीकरण संख्या, पासवर्ड, सुरक्षा पिन शामिल होगा.
5. सभी विवरण भरते ही सबमिट पर क्लिक करें, जिसके बाद सीटेट 2019 परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.