CBSE CTET Exam 2018: सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 27 अगस्त तक करें आवेदन

CBSE CTET Exam 2018: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए आधिकारिक संशोधित अधिसूचना सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी की गई है. सूचना बुलेटिन सीटीईटी परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर उपलब्ध है. इसमें परीक्षा पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्र, फीस, भाषाएं, महत्वपूर्ण तिथियां और योग्यता मानदंड जैसे सभी विवरण शामिल हैं.

Advertisement
CBSE CTET Exam 2018: सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 27 अगस्त तक करें आवेदन

Aanchal Pandey

  • August 18, 2018 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CBSE CTET Exam 2018: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 परीक्षा के 11 वें संस्करण के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं और 27 अगस्त, 2018 तक चलेंगे. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी को आवेदन करने से पहले ध्यान से पढ़ लें.
 
सीबीएसई सीटीईटी 2018 परीक्षा: 27 अगस्त, 2018 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा जारी की गई नवीनतम अधिसूचना के अनुसार इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा सीटीईटी 2018 परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. ऐसे सभी छात्र जो परीक्षा के लिए उपस्थित होने की इच्छुक हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया हैं वो 27 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. अधिसूचना में सीबीएसई सीटीईटी 2018 परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियां शामिल हैं.

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार केंद्रीय टीचर पात्रता परीक्षा 2018 ऑनलाइन आवेदन करने और जमा करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त, 2018 है. इसके लिए शुल्क 30 अगस्त, 2018 तक 3:30 बजे तक भुगतान किया जा सकता है. सीटीईटी परीक्षा 2018 पूरे देश में 92 शहरों में आयोजित होने जा रहा है. उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

यहां सीटीईटी 2018 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
सीटीईटी 2018 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद ‘सीटीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण’ का लिंक पर क्लिक करें. आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्टर किया जाएगा. नए पेज पर आवश्यक दस्तावेज जमा करें.
 
उम्मीदवारों आवेदन करते समय ध्यान रखें कि स्कैन की प्रति ( हस्ताक्षर और फोटो ) जेपीजी या जेपीईजी प्रारूप में अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाना चाहिए. तस्वीर का आकार 10 केबी से कम नहीं होना चाहिए और 100 से अधिक नहीं होना चाहिए. जबकि हस्ताक्षर का 3 KB से कम नहीं होना चाहिए और 30 KB से अधिक नहीं होना चाहिए. दस्तावेजों को अपलोड़ करने के बाद आवश्यर विवरण भरें. आवेदन जमा करें. पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग लॉगिन करें. इसके बाद सीटीईटी 2018 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें.

DU UG SOL admission 2018: दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी ओपन कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

BSEB 12th compartment results 2018: 20 अगस्त को जारी होगा बिहार बोर्ड कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट

Tags

Advertisement