CBSE CTET December 2019: केंद्रीय पात्रता परीक्षा (CTET), सीटेट दिसंबर एग्जाम आवेदन करने के लिए 3 दिन बचे हैं. सीटेट एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर इन स्टेप्स के साथ ऑनलाइन आवेदन 18 सितंबर तक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. CBSE CTET December 2019: केंद्रीय पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर है. यानी की अब सीटेट दिसंबर एग्जाम ऑनलाइन के लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैं. जो अभ्यर्थी सीटेट दिसंबर एग्जाम के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन आवेदन 18 सितंबर तक कर सकते हैं, क्योंकि 18 सितंबर के बाद विभाग द्वारा किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. सीबीएसई सीटेट एग्जाम 1 वर्ष में 2 बार आयोजित किया जाएगा. सीटेट एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पदों पर निकलने वाली भर्ती के लिए आर्ह होते हैं.
सीबीएसई सीटेट एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट 9 वर्षों तक वैलिड रहता है. अगर इन 9 वर्षों में कोई भी अभ्यर्थी नौकरी नहीं पात है तो उसे दोबार सीटेट का एग्जाम देना पड़ेगा. इस वर्ष यानी कि सीटेट दिसंबर एग्जाम की बात करें तो सीटेट दिसंबर एग्जाम कुल 110 परीक्षा केंद्रों और 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम के लिए इन स्टेप्स के साथ करें आवेदन : CTET December 2019 Steps to Apply