CBSE CTET December 2019: सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 25 सितंबर है. इसलिए सीटेट दिसंबर एग्जाम के लिए आवेदन में सिर्फ 2 दिन बचे हैं. जो अभ्यर्थी अभी तक सीटेट एग्जाम के लिए आवेदन नहीं किए हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर 25 सितंबर तक आवेदन कर लें.
नई दिल्ली. CBSE CTET December 2019: सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख में सिर्फ 2 दिन का समय बचा है. जिन अभ्यर्थियों ने सीटेट दिसंबर एग्जाम के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर तक कर सकते हैं. 25 सिंतबर के बाद किसी भी अभ्यर्थी फॉर्म विभाग की द्वारा एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. सीबीएसई सीटेट आवेदन विंडो बंद होने के बाद विभाग द्वारा फॉर्म करेक्शन के लिए विंडो ओपन किया जाएगा. हालांकि विभाग द्वारा अभी फॉर्म करेक्शन विंडो को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है.
सीबीएसई सीटेट एग्जाम देशभर के 110 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर 8 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. सीबीएसई की तरफ से सीटेट पेपर-1 उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं, जबकि सीटेट पेपर-2 एग्जाम उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है जो कक्षा 5 से 8 तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं. सीबीएसई सीटेट एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट 9 वर्षों तक वैलिड रहता है.
सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम के लिए इन स्टेप्स के साथ करें आवेदन : CTET December 2019 Steps to Apply
https://www.youtube.com/watch?v=uT6d9j-j4h0