CBSE CTET Admit Card 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) की तरफ से जल्द ही सीटीईटी 2019 का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड के संबंध में अधिक जानकारी ले सकते हैं. सीटीईटी 2019 का एग्जाम 7 जुलाई 2019 को होगा. सीटीईटी का एग्जाम देश के 97 शहरों और 20 भाषाओं में होगा.
नई दिल्ली. CBSE CTET Admit Card 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) की सीटीईटी परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. आपकों बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा( CTET) 2019 के एडमिड कार्ड जारी करेगा. बताया जा रहा है कि सीबीएसई एक दो दिन के भीतर सीटीईटी 2019 का एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी परीक्षा में भाग लेने के लिए फॉर्म भरा है वह आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 7 जुलाई 2019 को सीटीई परीक्षा 2019 का आयोजन कराया जाएगा. पहला पेपर सुबह 9:30 से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगा. वहीं दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 तक चलेगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहें. एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद पहुंचने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
CBSE CTET Admit Card 2019 को ऐसे करें डाउनलोड
CBSE CTET Admit Card 2019 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे एडमिड कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा.
इस पेज पर मांगी हुई जानकारियों को भरें.
इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
इसके बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. इसे परीक्षा में जरूर ले जाएं.
https://www.youtube.com/watch?v=cUV0ZxaT5mE
आपकों बता दें की सीबीएसई इस बार देश के 97 शहरों में 20 भाषाओं में CTET की परीक्षा आयोजित कर रहा है. पटना और गुवाहाटी से आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण इस साल असम और बिहार के अधिक शहरोों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन दोनों राज्यों में जिन शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उनमें असम का डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट, सिल्चर और बिहार के भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना और और वैशाली शामिल है.