CBSE CTET 2020 July Notification: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटीईटी (CTET) 2020 जुलाई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सीटीईटी 2020 जुलाई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. सीटीईटी 2020 जुलाई के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में सीटीईटी 2020 जुलाई के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
बता दें कि सीटीईटी 2020 जुलाई के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज शुक्रवार यानी 24 जनवरी 2020 से हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 फरवरी 2020 है. फीस जमा करने की अंतिम तारीख 27 फरवरी 2020 है. वहीं एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 17 मार्च 2020 से 24 मार्च 2020 के बीच एक्टिवेट की जाएगी. इस अवधि के दौरान उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. सीटीईटी 2020 जुलाई एग्जाम का आयोजन 5 जुलाई 2020 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि सीटीईटी 2020 जुलाई से जुड़ी ताजा जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
CBSE CTET 2020 July के लिए Eligibility Criteria
सीटीईटी 2020 जुलाई के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं परीक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है.
इसके साथ ही उम्मीदवार के पास एलिमेंटरी एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.
इसके साथ बीएलएड की डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार हासिल कर सकेंगे
स्पेशल एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट हासिल करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे.
बीएड की डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे.
CTET 2020 July के लिए ऐसे करें आवेदन
सीटीईटी 2020 जुलाई के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे CTET 2020 July के लिंक पर क्लिक करें.
CTET 2020 July लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
सशस्त्र सीमा बल में एसआई, एएसआई और हेड कांस्टेबल के 181 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…