Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CBSE CTET Exam 2019: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 सिलेबस फीस और सीटेट 2019 जुलाई रिजल्ट डेट @ctet.nic.in

CBSE CTET Exam 2019: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 सिलेबस फीस और सीटेट 2019 जुलाई रिजल्ट डेट @ctet.nic.in

CBSE CTET Exam 2019: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 देश भर में 07 जुलाई को आयोजित की जाएगी. सीटेट 07 जुलाई 2019 एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर भरें जा रहे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
CBSE CTET Exam 2019
  • February 14, 2019 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CBSE CTET Exam 2019: केंद्रीय शिक्षक पात्रता 2019 एग्जाम 07 जुलाई को किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर ऑनलाइन ऑवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 05 मार्च 2019 है. सीटेट एग्जाम के लिए जनलरल और ओबीसी अभ्यर्थियों को 1200 जबकि एससी,एसटी अभ्यर्थियों को इसके लिए 700 रुपए देने पड़ेंगे. केंद्रीय शिक्षक पात्रता 2019 एग्जाम 07 जुलाई को सुबह 9:30 बजे पेपर एग्जाम का आयोजन किया जाएगा जबकि पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से किया जाएगा.

CBSE CTET Exam 2019 Table Time (सीबीएसई सीटेट एग्जाम 2019 टाइम टेबल)

सीबीएसई सीटेट (CTET) एग्जाम में दो पेपर होंगे. पेपर 1 एग्जाम उन अभ्यर्थियों को देना पड़ता है जो कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं में पढ़ानें के के लिए आवेदन किये हैं. पेपर 2 उन अभ्यर्थियों को देना पड़ता है जो 6 से 8 तक की कक्षाओं में पढ़ानें के इच्छुक हैं. सीटेट एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय के स्कूलों में टीचर बनने के योग्य हो जाते हैं. बिना सीटेट पास किए कोई भी अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय,सर्वोदय विद्यालय,केंद्रीय तिब्बत स्कूल आदि जगहों पर पढ़ाने के लिए फॉर्म आवेदन कर सकते हैं.

CBSE CTET Exam 2019 Syllabus (सीटेट एग्जाम सिलेबस)
सीबीएसई सीटेट 2019 पेपर -1

30 अंक विकल्पिय प्रश्न

भाषा – 1 सभी अभ्यर्थियों को करना अनिवार्य है.

30 अंक विकल्पिय प्रश्न

भाषा-2 सभी अभ्यर्थियों को करना अनिवार्य है.

30 अंक विकल्पिय प्रश्न

मैथ्समैटिक

30 अंक विकल्पिय प्रश्न

पर्यावरण अध्ययन

30 अंक विकल्पिय प्रश्न

जनरल नॉलेज

कुल 150 अंक

सीबीएसई सीटेट 2019 पेपर -2

30 अंक विकल्पिय प्रश्न

चाइल्ड विकास और एजुकेशन सांइस

30 अंक विकल्पिय प्रश्न

भाषा – 1 सभी अभ्यर्थियों को करना अनिवार्य है.

30 अंक विकल्पिय प्रश्न

भाषा-2 सभी अभ्यर्थियों को करना अनिवार्य है.

30 अंक विकल्पिय प्रश्न

गणित,विज्ञान और सोशल साइंस

कुल 60 अंक

SSC CHSL Exam 2018-19 Notification: एसएससी सीजीएल 2018 एग्जाम नोटिफिकेशन मार्च में होगा जारी

Delhi SSSB Grade II Result: दिल्ली सबऑर्डिनट स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ग्रेड 2 रिजल्ट घोषित, जानें अपना कट-ऑफ

Tags

Advertisement