नई दिल्ली. CBSE CTET 2019 Exam Pattern Syllabus: सीबीएसई की ओर से सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) परीक्षा 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली है. ऐसे में परीक्षा में करीब तीन दिन का ही समय रह गया है. परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूरी है कि आपको परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस और तैयारी करने के टिप्स अच्छे से पता हों. हम आपको यहां कुछे ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर उम्मीदवार सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीटीईटी 2019 दिसंबर एग्जाम में करीब 9 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है. सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा एक साल में दो बार आयोजित की जाती है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित की जाती है. सीटेट परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार ही केंद्रीय विद्यालयों में निकली शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बिना सीटेट परीक्षा पास किए आप केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक नहीं बन सकते हैं. सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम का सर्टिफिकेट 9 वर्षों के लिए वैध रहता है. अगर कोई अभ्यर्थी इन 9 वर्षों के दौरान केंद्रीय विद्याल में शिक्षक पदों पर नियुक्त नहीं होता है तो उसे फिर से टीईटी का एग्जाम देना पड़ता है.
CBSE CTET 2019 Exam Pattern: सीबीएसई सीटेट एग्जाम पैटर्न
सीटेट परीक्षा दो लेवल के लिए आयोजित की जाती है. पहला पेपर प्राइमरी स्टेज और दूसरा पेपर एलिमेंट्री स्टेज के लिए आयोजित किया जाता है. अगर उम्मीदवार कक्षा 1- 8 तक पढ़ाना चाहता है, तो उसे दोनों पेपरों में शामिल होना होगा. दोनों पेपरों में 150-150 सवाल पूछे जाएंगे.
पेपर- 1 में 5 सेक्शन होते हैं, वहीं पेपर-2 में चार सेक्शन होते हैं. उम्मीदवारों को पेपर-2 में मैथ्स, साइंस और सोशल स्टडीज में से चुनना होता है. उम्मीदवारों को एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट पाने के लिए कम से कम 60% अंकों के साथ पास होना होगा. दोनों पेपर की अवधि 2.5 घंटे की होगी. दोनों पेपर में मल्टिपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा 150 अंकों के लिए आयोजित होगी और इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है.
ये भी पढ़ें: CBSE CTET 2019 Exam Pattern: सीबीएसई सीटेट एग्जाम 8 दिसंबर को, यहां जान लें एग्जाम पैटर्न www.ctet.nic.in
CBSE CTET 2019 Exam Syllabus: सीबीएसई सीटेट एग्जाम सिलेबस
पेपर-1 सिलेबस
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पैडोलॉजी- 30 प्रश्न
लैंग्वेज-1- 30 प्रश्न
लैंग्वेज-2- 30 प्रश्न
मैथ्स- 30 प्रश्न
पर्यवारण स्टडीज- 30 प्रश्न
सीटेट पेपर-2 सिलेबस
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पैडोलॉजी- 30 प्रश्न
लैंग्वेज-1- 30 प्रश्न
लैंग्वेज-2- 30 प्रश्न
A मैथ्स एंड साइंस- 60 प्रश्न (प्रत्येक से 30 )
B सोशल स्टडीज एंड सोशल साइंस- 60 प्रश्न
सीटेट परीक्षा 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार नीचे लिखे महत्वपूर्ण प्वाइंट्स को अवश्य पढ़ लें.
CTET CTET 2019 Tips: सीबीएस सीटेट 2019 टिप्स
एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम समय का इंतजार ना करें और जल्द से जल्द एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवारो को सीटेट परीक्षा केंद्र में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के अलावा एक आईटी प्रूफ भी साथ लेकर जाना होगा.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…