CBSE CTET 2019: सीबीएसई की ओर से प्रत्येक साल आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (सीटेट परीक्षा 2019) का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है. यहां पढ़ें आवेदन की प्रक्रिया.
नई दिल्ली. CBSE CTET 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) प्रत्येक साल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित करता है. इस साल सीटेट परीक्षा (CTET 2019) सात जुलाई को होना है. सीबीएसई की ओर से पूर्व में जारी किए गए नोटिफिकेशन में इस बात की जानकारी दी गई थी. सीटेट परीक्षा 2019 में आवेदन के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाना है. विशेषज्ञों के अनुसार सीबीएसई सीटेट परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा. सीटेट परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जारी किया जाएगा. शिक्षक पद के लिए अनिवार्य माने जाने वाले इस परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सीबीएसई की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
मिली जानाकारी के अनुसार सीटेट परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें कि सीटेट परीक्षा 2019 में आवेदन के लिए एक महीने की समयसीमा दी जाती है. ऐसे में फरवरी 2019 से मार्च 2019 तक सीटेट परीक्षा 2019 के लिए आवेदन किया जा सकेगा. नोटिफिकेशन में आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया सहित अन्य सभी महत्तपूर्ण जानकारियां होगी.
सीबीएसई सीटेट परीक्षा 2019 में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन CBSE CTET 2019 –
स्टेप 1. सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवारों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाना होगा.
स्टेप 2. होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 3. नये पेज पर रजिस्ट्रेशन से जुड़ी अहम जानकारियां मांगी जाएगी. उम्मीदवार यहां अपनी जानकारी दर्ज कराएं.
स्टेप 4. आवेदन से जुड़े अहम दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 5. डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट करें.
स्टेप 6. इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें.
स्टेप 7. शुल्क जमा करने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. बोर्ड की ओर से एप्लीकेशन कन्फर्म होने की जानकारी दी जाएगी. इसके बाद कन्फर्मेशन का प्रिंट ले कर अपने पास सुरक्षित रख लें.