CBSE CTET 2018 Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही CTET 2018 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी 2019 के दूसरे हफ्ते सीटेट परीक्षा 2018 के नतीजे जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in. पर लॉग इन करें.
नई दिल्ली. CBSE CTET 2018 Results: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन( सीबीएसई) जल्द ही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट सीटेट 2018 परीक्षा का नतीजे जारी कर सकता है. पिछली बार की तरह इस बार भी सीबीएसई नए साल 2019 के जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते में सीटेट 2018 रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. बीते 27 दिसंबर को इस परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in. पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
गौरतलब है कि बोर्ड ने आंसर की जारी करने के बाद आंसर शीट और लिंक भी दिया था. ऐसे में अगर किसी उम्मीदवार को आंसर की में कुछ गलत लगा तो वह उसकी चुनौती दे सकता था. आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2018 रखी गई थी. आंसर की को चुनौती देने के लिए उम्मीदवार को 1 हजार रुपए फीस भुगतान करना था.
ऐसे चेक करें सीबीएसई सीटेट 2018 रिजल्ट (CBSE CTET 2018 Results)
1 सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in, cbse.nic.in पर लॉग इन करें.
2. होमपेज पर सीटेट 2018 रिजल्ट पर क्लिक करें
3. नया पेज खुलने पर मांगी जानकारी प्रदान करें
4. रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड कर प्रिंट करें
बता दें कि सीटेट 2018 परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर में किया गया था जिसमें करीब 17 लाख से उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में हुआ जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 12 बजे और दोपहर 2 बजे से लेकर 4:30 बजे तक था. 2 साल के अंतराल के बाद सीटेट ने इस परीक्षा का आयोजन किया था. इस बार सीटेट 2018 परीक्षा में 7 लाख 12 हजार पुरुष, 9 लाख 78 हजार महिलाएं और 33 हजार 107 उम्मीदवार शामिल हुए थे.