CBSE CTET 2018: सीबीएसई के द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीटीईटी 2018 के लिए आज 05 सितंबर को आवेदन फीस भरने का अंतिम दिन है. सीबीएसई आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने का लिंक बंद कर देगी. अत जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी के लिए आवेदन किया है लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएं है वो तुरंत आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. CBSE CTET 2018: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई के द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीटीईटी 2018 के लिए 05 सितंबर को ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम दिन है. सीबीएसई सीटीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदनों में करेक्शन 06 सितंबर से शुरू होंगे जोकि 15 सितंबर तक चलेंगे. जिन उम्मीदवारों से आवेदन करते समय कोई गलती हो गई है. वो 06 सितंबर से अपने आवेदन की त्रुटि को सुधार सकते हैं.
सीटीईटी 2018: ऑनलाइन आवेदन शुल्क
सीबीएसई की नई अधिसूचना के अनुसार सीटीईटी 2018 के लिए 5 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान करना अनिवार्य है. इससे पहले सीबीएसई ने 27 अगस्त 2018 को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) को बंद कर दिया था. पहले आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त 2018 थी. लेकिन बाद में इसे 5 सितंबर 2018 तक बढ़ा दिया गया था.
अभ्यर्थी 6 सितंबर से सीटीईटी 2018 के फॉर्म में सुधार कर पाएंगे
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अगर आवेदन में बदलाव करना है, किसी गलती को दूर करना चाहते हैं तो वो 6 सितंबर से 15 सितंबर तक ऐसा कर सकते हैं. सीबीएसई 6 सितंबर 2018 से आधिकारिक वेबसाइट पर सीटीईटी फॉर्म सुधार लिंक सक्रिय करेगा. सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2018 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इसके बारे में महत्वपूर्ण विवरण आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकते हैं.
IIT JAM 2019: आईआईटी जेएएम 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां करें रजिस्ट्रेशन @jam.iitkgp.ac.in
https://www.youtube.com/watch?v=JgQFK3V_NyA
https://www.youtube.com/watch?v=khENJws8ebI&t=60s