नई दिल्ली. CBSE की CTET यानि सेंट्रल टीचर्स एलजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षाओं के लिए सोमवार 27 अगस्त को ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया खत्म कर दी जाएगी. हालांकि सीबीएसई ने 40 दिन की देरी के साथ 1 अगस्त से सीटीईटी 2018 ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी थी. वहीं इसके उम्मीदवार 27 अगस्त यानि सिर्फ आज का दिन पूरा होने तक ही ये फॉर्म भर सकेंगे. बता दें कि सीबीएसई प्राइमरी और सेकंडरी के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए CTET की परीक्षा आयोजित कराता है. हालांकि साल 2018 के लिए CTET की एप्लीकेशन प्रक्रिया में कुछ कारणों से देरी हो गई थी.
सीबीएसी सीटीईटी 2018 फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार CBSE की ctet.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपनी डीटेल्स भर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी रखनी होगी. सामान्य और अन्य पिछड़ वर्ग के लिए इस फॉर्म की कीमत पेपर 1 और पेपर 2 के लिए क्रमश 700 और 1200 रुपये है. जबकि एससी/एसटी के लिए दोनों पेपर्स के फॉर्म के लिए 350 और 600 रुपय़े क्रकश: कीमत देनी होगी.
हालांकि CBSE ने इसके फॉर्म देरी से निकाले थे लेकिन फिर भी उम्मीदवार CTET की परीक्षा तय समय पर होनी की आशा में हैं. पिछले आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीएसई को 16 सितंबर 2018 को CTET की परीक्षाओं को आय़ोजित करना था. लेकिन ताजा नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीएसई के अधिकारियों ने कहा है कि CBSE CTET की परीक्षा की डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी. सीबीएसई ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि इससे जुड़ी जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…