CBSE CTET 2018: सीबीएसई सीटीईटी 2018 के लिए परीक्षा 09 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन कर दिया है वो सीटीईटी 2018 के लिए पेपर-1 और पेपर-2 से संबंधित परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में यहां जान सकते हैं.
नई दिल्ली. CBSE CTET 2018: सीटीईटी परीक्षा 2018: सीबीएसई के द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद होने के बाद अब आवेदन में करेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सीटीईटी आवेदन में सुधार की अवधि 15 सितंबर तक है. जिन उम्मीदवारों से आवेदन में कोई गलती हो गई है, वो अपने आवेदन में 15 सितंबर तक सुधार कर सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं सीबीएसई सीटीईटी 2018 परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में.
सीटीईटी 2018: पेपर I का विवरण
सीबीएसई प्राथमिक कक्षा (1 से 5 तक) शिक्षकों के लिए पेपर 1 आयोजित करेगा. सीटीईटी परीक्षा 2018 के पेपर- 1 में एकाधिक विकल्प प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे. इसको हल करने के लिए ढाई घंटे में समय मिलेगा. सीबीएसई सीटीईटी पेपर-1 में कुल 150 प्रश्न होंगे और यह 150 अंकों का होगा. सीटीईटी 2018 के पेपर- 1 में 5 अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक विषय के लिए 30 अंक निर्धारित हैं. सीटीईटी परीक्षा के पेपर-1 में बाल विकास और अध्यापन, गणित, भाषा 1, भाषा 2 और पर्यावरण विज्ञान जैसे विषयों से प्रश्न होंगे.
सीटीईटी पेपर II परीक्षा 2018 विवरण
सीबीएसई की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पेपर- 2 आयोजित किया जाएगा. पेपर- 2 में भी 150 अंकों के कुल 150 प्रश्न होंगे. परीक्षा को हल करने के लिए कुल 2.30 घंटे का समय मिलेगा. इस पेपर में बाल विकास और अध्यापन (30 अंक), भाषा 1 (30 अंक), भाषा 2 (30 अंक), गणित और विज्ञान (30 अंक) और सोशल स्टडीज या सोशल साइंस (30 अंक).
गणित और विज्ञान और सामाजिक अध्ययन क्रमशः गणित / विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों के लिए अनिवार्य हैं. जबकि शेष सीटीईटी परीक्षा आवेदक किसी भी विषय के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
सीटीईटी परीक्षा 2018 कट ऑफ
सीटीईटी परीक्षा 2018 के कट ऑफ के अनुसार इस परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य वर्ग के लोगों को 60% (150 में से 90) अंक हासिल करने होंगे वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 55 फीसदी (150 में से 82) मार्क्स प्राप्त करने होंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=c8Hv2xiJnlk&feature=youtu.be
https://www.youtube.com/watch?v=sU0mAD8fe7M
https://youtu.be/khENJws8ebI?list=PLMV50oGSD-ICBJVxaM-uWhLpyNdu-8ZMa