CBSE Compartment Exam Datesheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम 2020 की डेटशीट जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. डेटशीट में एग्जाम की तारीख के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
CBSE Compartment Exam Datesheet: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम 2020 की डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम 2020 डेटशीट जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. कंपार्टमेंट एग्जाम के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में एग्जाम के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की शुरुआत 22 सितंबर 2020 से कर रहा है. कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 22 सितंबर 2020 से शुरू होकर 28 सितंबर 2020 तक चलेंगी. वहीं कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर 2020 से शुरू होकर 30 सितंबर 2020 तक चलेगी. छात्रों को सलाह है कि कंपार्टमेंट एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीत दिन यानी 4 सितंबर 2020 सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा रद्द करने की याचिका पर सुनवाई की थी. जस्टिस एएम खानविलकर, दिनेश माहेश्वरी और संजीव खन्ना की बेंच ने परीक्षा रद्द करने की याचिका पर सीबीएसई से 7 सितंबर तक हलफनामा दायर करने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर 2020 को होगी.
https://www.youtube.com/watch?v=8odrMyk4ars
CBSE Compartment Exam Datesheet यहां से करें डाउनलोड
CBSE 10th compartment date sheet 2020 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
CBSE 12th compartment date sheet 2020 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://www.youtube.com/watch?v=WpC_S_XxNRo