Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CBSE Class 12th English Paper Tips: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 इंग्लिश पेपर के लिए 5 आसान टिप्स, जो करेगा आपकी मुश्किलें आसान

CBSE Class 12th English Paper Tips: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 इंग्लिश पेपर के लिए 5 आसान टिप्स, जो करेगा आपकी मुश्किलें आसान

CBSE Class 12th English Paper Tips: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 15 फरवरी से 3 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी. इस बार सीबीएसई 12वीं बोर्ड में अंग्रेजी की परीक्षा 5 मार्च को होनी है. अंग्रेजी के पेपर की तैयारी के लिए अपनाएं ये पांच आसान टिप्स जो आपकी मुश्किलों को कर देगा आसान.

Advertisement
CBSE 10th 12th Admit Card
  • January 22, 2019 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CBSE Class 12th English Paper Tips: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सत्र 2018-19 की 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2019 से तीन अप्रैल के बीच आयोजित करेगा. 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट इस समय जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. परीक्षा से पहले का यह समय काफी महत्त्वपूर्ण होता है. सिलेबस के साथ-साथ स्टूडेंट्स को आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करनी होती है. 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कई बार स्टूडेंट्स अंग्रेजी को हल्के में लेने की भूल कर देते है. जिसका खामियाजा उन्हें आगे चल कर भुगतना पड़ता है. दरअसल साइंस स्ट्रीम के बच्चे साइंस पर, कॉमर्स स्ट्रीम के बच्चे कॉमर्स पर ज्यादा ध्यान देते है. ऐसे में इग्लिश की तैयारी उस स्तर से नहीं हो पाती.

इस साल सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर 5 मार्च को आयोजित होना है. इस पेपर के लिए अब लगभग 40 दिनों का समय बचा है. इन 40 दिनों में कैंडिडेट अपने व्यस्तम समय में कुछ समय अंग्रेजी को दें तो उनका यह पेपर काफी अच्छा जाएगा. यहां हम 12वीं बोर्ड में अंग्रेजी पेपर की तैयारी पर कुछ टिप्स बता रहे हैं, जो आपकी तैयारी को और धार देगी.

1. सीबीएसई 12वीं अंग्रेजी में इंग्लिश का पेपर तीन सेक्शन में बंटा होता है. पिछले साल के प्रश्नों को देखते हुए आप तीनों सेक्शन में पूछे जाने वाले सवालों को अपने ध्यान में रख लें.

2. यह अभी भी तय कर ले कि अंग्रेजी का पेपर देते समय सबसे पहले किस सेक्शन को हल करना है. जिस सेक्शन पर आपकी कमांड सबसे अच्छी हो उससे शुरुआत करें.

3. लॉग आंसर पर ज्यादा फोकस करने से बेहतर है कि ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पर ज्यादा ध्यान दे. यहां हर एक सही सवाल एक नंबर की गारंटी है. जबकि लॉग टाइप आंसर में काफी अच्छा लिखने के बाद भी अपेक्षित नंबर मिलने की संभावना कम रहती है.

4. अंग्रेजी के पेपर में महत्त्वपूर्ण कोट्स का बड़ा महत्त्व होता है. सिलेबस से जुड़े अहम कोट्स को याद रखें. ये कोट्स आपके आंसर की खूबसूरती को बढ़ाती है. जो बेहतर नंबर दिलाने में सहायक होता है.

5. लिटरेचर सेक्शन की तैयारी के लिए पिछले साल से प्रश्नों को अवश्य देखें. इसमें कैरेक्टर और प्लॉट बेस्ड सवाल पूछे जाते है. इसका अभ्यास आपके पेपर को आसान कर जाएगा. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रश्न को छोड़ने की भूल न करें.

ICAR AIEEA 2019 Schedule: आईसीएआर एआईईईए 2019 शेड्यूल, जानें एग्रीकल्चर फील्ड के सुनहरे करियर के बारे में

RRB JE Recruitment 2019: आरआरबी जूनियर इंजीनियर परीक्षा पैटर्न और सिलेबस, जानें कैसे होती है जेई की परीक्षा 

Tags

Advertisement