Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CBSE Class 12 Exams 2019 Tips: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा की इन टिप्स के साथ करें तैयारी, 100 % मिलेगी सफलता

CBSE Class 12 Exams 2019 Tips: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा की इन टिप्स के साथ करें तैयारी, 100 % मिलेगी सफलता

CBSE Class 12 Exams 2019 Tips: 2019 में सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है. परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्र जमकर तैयारी में लगे हुए हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे बोर्ड एग्जाम में 90 परसेंट से अधिक स्कोर करने के लिए शानदार टिप्स.

Advertisement
Rajasthan RBSE 12th Arts Result 2019
  • January 28, 2019 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 15 फरवरी से सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 शुरू होने जा रही है. इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों ने परिक्षाओं की जमकर तैयारी भी शुरू कर दी है. जाहिर सी बात है इन 12 बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर्स लाने के लिए छात्रों के सिर पर प्रेशर भी बहुत है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि हर सब्जेक्ट की परीक्षा के लिए मिलने वाले 3 घंटें के समय में छात्र कैसे 90 परसेंट से ज्यादा मार्क्स हासिल कर सकते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जो बोर्ड एग्जाम देते समय छात्रों को काफी असरदार साबित होंगे.

1. प्रश्न पत्र को ठीक से पढ़े
जब आप एग्जाम सेंटर में जाकर परीक्षा हॉल में बैठ जाए तो जिस भी सब्जेक्ट की परीक्षा है, पहले उसके प्रश्न पत्र को ठीक से पढ़ें. हर एक छात्र को अच्छी तरह से पेपर को समझने के लिए कम से कम 15 मिनट उसे पढ़ना चाहिए.

2. स्पेस को मैनेज करें
परीक्षा के दौरान हर एक छात्र को स्पेस मैनेज करना बहुत जरूर है. इसलिए सलाह दी जाती है कि पेपर सोल्व करते समय, हर एक सेक्शन को उत्तर पुस्तिका के नए पन्ने से शुरू करें. कॉपी में घिचपिच करने से बचें, इससे कॉपी चेक करने वाले शिक्षक कन्फ्यूज हो सकते हैं. सबसे बेहतर होगा की उत्तर पुस्तिका में सेक्शन ए, सेक्शन बी, सेक्शन सी के अनुसार पेपर सोल्व करें.

3. टाइम मैनेजमेंट
परीक्षा में स्टूडेंट को टाइम मैनेज करना सबसे बेसिक जरूरत है. सबसे ज्यादा जरूरी है कि एग्जाम में हैंड वॉच पहनकर जाएं. इससे आपको समय का अंदाजा रहेगा. इसलिए पेपर सोल्व करते समय छात्र सेक्शन ए को 8 से 10 मिनट दें. जिसके बाद सेक्शन बी को 25 से 30 मिनट, सेक्शन सी को 50 से 60 मिनट और सेक्शन डी को 40 से 45 मिनट दें. बाकी कम से कम 15 से 20 मिनट गलतियां सुधारने के लिए भी रखें.

4. स्ट्रेस मैनेजमेंट
अगर आप एग्जाम की अच्छी तैयारी करके पहुंचे हैं लेकिन प्रश्न पत्र आपके अनुसार नहीं आया है तो एकदम से परेशान ना हो जाएं. अगर दिमाग से तनाव नहीं जा रहा है तो 2-3 बार लंबी सांस ले या पानी पीलें. एग्जाम सेंटर के माहौल पर नजर ना रखें, अपना पूरा ध्यान परीक्षा पत्र को सोल्व करने के लिए रखें.

5. उत्तर पुस्तिका में लिखे आंसर्स को प्रश्न पत्र से क्रोस चेक करें
आंसर लिखने के बाद एक बार उन्हें क्रोस चेक जरूर कर लें, चाहे वह सरल टॉपिक हो या कठिन. कभी कभी छोटी-छोटी गलतियों के कारण ही छात्रों के काफी नंबर कट जाते हैं.

6. प्रश्न पत्र के हर सवाल को करने की कोशिश करें
परीक्षा के दौरान पूरी कोशिश करें कि प्रश्न पत्र में पूछे गए सभी सवालों के जवाब दे सकें. अच्छे नजीतों के लिए किसी भी सवाल को ना छोड़ें. मैथ्स, अकाउंट और ऐसे कई सब्जेक्ट्स में आपको स्टेपवाइस आंसर देने होते हैं. ऐसे में में आप जितने हो सके उतने स्टेप्स लिख कर आए. सीबीएसई में नियम है कि सवाल का जवाब अगर पूरा ठीक नहीं है लेकिन स्टेप्स अनुसार लिखा गया है जो जितना ठीक है, उतने के नंबर दिए जाएंगे.

7. ओवर राइटिंग से बचें
देखिए मौके पर किसी की हैंड राइटिंग तो नहीं बदली जा सकती है लेकिन आप आंसर कॉपी को साफ-सुथरी जरूर रख सकते हैं. इसलिए किसी भी आंसर पर ओवर राइटिंग करने से बचें. अगर कोई जवाब गलत दे दिया है तो उस पर पैन से घसीटा ना मारकर सिंपल क्रोस मार दें.

8. ग्राफ और फिगर्स को साफ रखने की कोशिश करें
दरअसल कई सवालों में छात्रों को ग्राफ या फिगर्स देने की जरूरत पड़ती है. कई सवालों में डायग्राम भी बनाने पड़ते हैं. इसलिए ध्यान रहे कि जब आप इनका जवाब लिखें तो वह साफ-सुथरा हो. जैसे अगर आपको किसी डायग्राम को पेंसिल से बनाना है तो उसे अच्छे से बनाए जिससे कॉपी चेक करते समय शिक्षक को वह प्रभावशाली लगे और आपको अच्छे नंबर मिल सकें.

9. आंसर शीट का रिवीजन
सबसे जरूर बात, छात्र परीक्षा के आखिरी समय अपनी कॉपी को एक बार पूरी तरह ठीक से जांच लें. कहीं कोई छोटी गलती तो नहीं रह गई या जल्दबाजी में कोई उत्तर देना तो नहीं भूल गए. कहने का अर्थ है पूरी की पूरी कॉपी को हर एक प्रश्न के अनुसार चेक कर लें.

10. आंसर कॉपी जमा करते समय ये बातें ध्यान रखें
परीक्षा पूरी होने के बाद जमा करते समय ध्यान रखें कि अगर आपने एक्स्ट्रा शीट ली है तो उसे सही से बांधें. साथ ही चेक करें कि सभी कॉपियां क्रम अनुसार लगी है या नहीं.

नोट- बोर्ड एग्जाम स्टूडेंट्स के लिए ये सभी टिप्स यूपी बुलंदशहर के विद्याज्ञान स्कूल के मैथ्स कॉर्डिनेटर की ओर से दिए गए हैं. इन टिप्स को अपनाकर छात्रों को परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में मदद मिलेगी. अंत में इनखबर की ओर से बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं.

SSC Exam Calendar 2019: एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2019 जारी, जानें CHSL, CGL, SI और जूनियर इंजीनियर का एक्जाम डेट

CBSE Board Exam 2019: पुराने पैटर्न पर ही होगा सीबीएसई की परीक्षा, बैकअप के लिए किया जाएगा इन्क्रिप्टेड प्रश्न-पत्र का इस्तेमाल

Tags

Advertisement