CBSE Class 12 exams 2019: सीबीएसई 12वीं क्लास का बायोलॉजी का पूरा सिलेबस

CBSE Class 12 exams 2019: सीबीएसई आगामी शैक्षिक वर्ष 201 9 के लिए फरवरी से बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगी. बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए व्यावसायिक विषयों की एक सूची जारी कर दी है, जो फरवरी से मार्च 201 9 तक आयोजित की जाएगी. हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी परीक्षाओं की तिथि जारी नहीं की गई है.

Advertisement
CBSE Class 12 exams 2019: सीबीएसई 12वीं क्लास का बायोलॉजी का पूरा सिलेबस

Aanchal Pandey

  • October 12, 2018 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा 201 9: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आगामी शैक्षिक वर्ष 201 9 के लिए फरवरी से बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगी. बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए व्यावसायिक विषयों की एक सूची जारी कर दी है, जो फरवरी से मार्च 201 9 तक आयोजित की जाएगी. हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी परीक्षाओं की तिथि जारी नहीं की गई है.

40 विभिन्न व्यावसायिक विषयों के अलावा, बोर्ड फरवरी में टाइपोग्राफी और कंप्यूटर एप्लिकेशनस (अंग्रेजी), वेब एप्लिकेशनस, ग्राफिक्स,ऑफिस कम्युनिकेशन, आदि के लिए परीक्षा आयोजित करेगा क्योंकि इन विषयों में larger practical component हैं, और छोटे थ्योरी पेपर हैं.

सीबीएसई 12वीं क्लास का बायोलॉजी का पूरा सिलेबस यहां देखें

फूल पौधों में यौन प्रजनन परागण और निषेचन.

बीज और फल का विकास.

ह्यूमन रिप्रोडक्शन : प्रजनन प्रणाली पुरुष और महिला में, मासिक धर्म.

गैमेट्स, निषेचन, प्रत्यारोपण, भ्रूण विकास, गर्भावस्था और अंशकालिक का उत्पादन.

प्रजनन स्वास्थ्य -बर्थ कंट्रोल, गर्भनिरोधक और यौन संक्रमित बीमारियां (अवधि 35)

CBSE 10th-12th Board Exam 2019: 10वीं और 12वीं के वोकेशनल विषयों की लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

CBSE Board 10, 12 Exams 2018: इन 10 टिप्स से जानिए कैसे आएंगे CBSE की बोर्ड परीक्षाओं में पूरे अंक

Tags

Advertisement