नई दिल्ली. CBSE Class 12 English exam pattern 2019: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं बोर्ड के एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए जरूरी सूचना जारी की है. जो छात्र 12वीं बोर्ड की तैयारी कर रहे हैं उनकी लिए यह खबर जरूरी है. दरअसल सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा के इंग्लिश पेपर पैटर्न में बदलाव गिए हैं. सीबीएसई ने 12वीं 2019 अग्रेंजी परीक्षा में सेक्शन ए (रीडिंग) होगा जिसके अंतर्गत अब छात्रों को तीन अनसीन पैसेज की बजाय दो पैसेज ही हल करने को मिलेंगे. छात्र नए बदलाव व मार्किंग स्कीम को CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं.
CBSE की 12वीं कक्षा का एग्जाम जो 2019 में होगा वह पिछले एग्जाम से हटकर होगा. जिसे लेकर सीबीएसई ने अधिसूचना जारी की है. जिसमें सबसे बड़ा बदलाव पैसेज वाले सवालों में है. 3 के बदले अब 2 पैसेज होंगे. बता दें छात्रों के लिए सबसे ज्यादा स्कोरिंग इंग्लिंश पेपर में पैसेज होते हैं जो करने में छात्रों को आसान भी लगते हैं और ये निश्चित है कि पेपर में 2 या 3 पैसेज आएंगे ही आएंगे. 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी जानकारी है कि उन्हें अभी से अपनी तैयारी में भी बदलाव करने होंगे.
CBSE class 12 English exam pattern 2019 : जानिए क्या किए हैं सीबीएसई ने 12वीं 2019 अग्रेंजी परीक्षा में बदलाव
1) सेक्शन एक में तीन पैसेज के बदले 2 पैसेज होंगे.
2) पैसेज नंबर 1 से छात्रों से मल्टीपल च्वॉइस के 5 प्रश्न पूछे जाएंगे.
3) इसी पैसेज में 9 संक्षिप्त सवाल(वेरी शॉर्ट क्वेश्चन) होंगे.
4) 3 शॉर्ट जवाब भी देने होंगे.
5) दूसरे पैसेज से अब दो लॉग्न क्वेश्चन पूछे जाएंगे.
6) पैसेज वाले पार्ट यानी सेक्शन A में कुल प्रश्नों की संख्या 24 से घटाकर 19 कर दिया गया है.
7) वहीं दोनों सेक्शनों के प्रश्नों की कुल संख्या 40 से 35 कर दिया गया है.
8) छात्र मार्किंग स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
CBSE Date sheet 2019: शुक्रवार को जारी होगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट @cbse.nic.in
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…