Advertisement

CBSE Class 12 English exam pattern 2019: सीबीएसई ने क्या किए हैं 12वीं के इंग्लिंश पेपर में बदलाव

CBSE class 12 English exam pattern 2019 : सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा की इंग्लिंश परीक्षा को लेकर अहम बदलाव किए हैं. सीबीएसई ने 12वीं 2019 अग्रेंजी परीक्षा के पैसेज पैटर्न में बदलाव किए हैं. जानिए आसान बिंदुओ में कि सीबीएसई ने अंग्रेजी पेपर में क्या क्या बदलाव किए हैं.

Advertisement
Subject option for science student after 12th in UG
  • October 4, 2018 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CBSE Class 12 English exam pattern 2019: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं बोर्ड के एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए जरूरी सूचना जारी की है. जो छात्र 12वीं बोर्ड की तैयारी कर रहे हैं उनकी लिए यह खबर जरूरी है. दरअसल सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा के इंग्लिश पेपर पैटर्न में बदलाव गिए हैं. सीबीएसई ने 12वीं 2019 अग्रेंजी परीक्षा में सेक्शन ए (रीडिंग) होगा जिसके अंतर्गत अब छात्रों को तीन अनसीन पैसेज की बजाय दो पैसेज ही हल करने को मिलेंगे. छात्र नए बदलाव व मार्किंग स्कीम को CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं.

CBSE की 12वीं कक्षा का एग्जाम जो 2019 में होगा वह पिछले एग्जाम से हटकर होगा. जिसे लेकर सीबीएसई ने अधिसूचना जारी की है. जिसमें सबसे बड़ा बदलाव पैसेज वाले सवालों में है. 3 के बदले अब 2 पैसेज होंगे. बता दें छात्रों के लिए सबसे ज्यादा स्कोरिंग इंग्लिंश पेपर में पैसेज होते हैं जो करने में छात्रों को आसान भी लगते हैं और ये निश्चित है कि पेपर में 2 या 3 पैसेज आएंगे ही आएंगे. 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी जानकारी है कि उन्हें अभी से अपनी तैयारी में भी बदलाव करने होंगे.

CBSE class 12 English exam pattern 2019 : जानिए क्या किए हैं सीबीएसई ने 12वीं 2019 अग्रेंजी परीक्षा में बदलाव
1) सेक्शन एक में तीन पैसेज के बदले 2 पैसेज होंगे.
2) पैसेज नंबर 1 से छात्रों से मल्टीपल च्वॉइस के 5 प्रश्न पूछे जाएंगे.
3) इसी पैसेज में 9 संक्षिप्त सवाल(वेरी शॉर्ट क्वेश्चन) होंगे.
4) 3 शॉर्ट जवाब भी देने होंगे.
5) दूसरे पैसेज से अब दो लॉग्न क्वेश्चन पूछे जाएंगे.
6) पैसेज वाले पार्ट यानी सेक्शन A में कुल प्रश्नों की संख्या 24 से घटाकर 19 कर दिया गया है.
7) वहीं दोनों सेक्शनों के प्रश्नों की कुल संख्या 40 से 35 कर दिया गया है.
8) छात्र मार्किंग स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

CBSE Date sheet 2019: शुक्रवार को जारी होगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट @cbse.nic.in

CBSE Board Exams 2019: फरवरी से शुरू होंगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, यहां देखें पूरी जानकारी

Tags

Advertisement