नई दिल्ली. CBSE Class 12 Compartment Results 2018: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस सप्ताह कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी करेगा. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं. सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम अगस्त के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे.
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हालांकि परीक्षा के रिजल्ट के लिए सही तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है. कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर नजर रखने की सलाह दी जाती है. बता दें कि कक्षा 12 कंपार्टमेंट की परीक्षा 16 जुलाई 2018 से 24 जुलाई 2018 तक आयोजित की गई थी.
सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2018
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 5 मार्च से 13 अप्रैल, 2018 तक भारत में 4,138 केंद्रों और विदेशों में 71 केंद्रों में कक्षा 12 की परीक्षा 2018 आयोजित की थी. इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में 11.86 लाख छात्र शामिल हुए थे. इस साल मेघना श्रीवास्तव, गाजियाबाद ने 500 में से 499 अंकों के साथ बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया था.
सीबीएसई कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम ऐसे देंखे.
1- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाएं.
2- कक्षा 12 कंपार्टमेंट परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
3- रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
4- अपना परिणाम देखें.
5-रिजल्ट का प्रिंटआउट लें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सुरक्षित रखें
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…