CBSE Class 12 Board Exam 2019: सीबीएसई 12वीं एग्जाम 2019 में शामिल होने वाले छात्र रखें इन बातों का ख्याल

CBSE Class 12 Board Exam 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE)12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2019 से शुरू हो रहीं है. इस बार सीबीएसई प्राइवेट (पत्राचार) और रेगुलर परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जा रही है. एग्जाम से पहले बोर्ड ने छात्रों के लिए कई तरह की गाइडलाइन जारी की है जिसे जान लेना जरूरी है.

Advertisement
CBSE Class 12 Board Exam 2019: सीबीएसई 12वीं एग्जाम 2019 में शामिल होने वाले छात्र रखें इन बातों का ख्याल

Aanchal Pandey

  • February 12, 2019 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CBSE Class 12 Board Exam 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE)12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2019 से स्टार्ट हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा में कुल 28 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं. इस बार सीबीएसई द्वारा प्राइवेट और रेगुलर की परीक्षाएं एक साथ कराई जा रही हैं. परीक्षा में छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए विभाग ने कई तरह की गाइडलाइन जारी किया है. परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन जारी छात्र विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

CBSE Board Exam 2019 Important instructions (सीबीएसई 2018 की परीक्षा में शामिल होने छात्र के लिए इंस्ट्रक्शन)

-सीबीएसई 2019 एग्जाम में शामिल होने वाले एडमिट कार्ड अपने स्कूल से जाकर ले लें.

-एडमिट कार्ड पर स्कूल प्रिंसिपल का हस्ताक्षर देख लें.

-एडमिट कार्ड में विषय कोड आदि को जांच लें.

-एडमिट कार्ड में अपने नाम की स्पेलिंग चेक कर लें.

-एडमिट कार्ड पर अपना हस्ताक्षर कर लें.

-एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो जरूर लगाएं.

-एडमिट कार्ड पर दिए गए इंस्ट्रक्शन को पढ़ लें.

-परीक्षा के समय इन बातों का रखे ध्यान-

-सभी प्रश्न के लिए समय सीमा डेट-शीट में दी गई है.

-उत्तर पुस्तिका 10AM पर छात्र को बितरित की जाएगी.

-प्रश्न से संबंधित उत्तर छात्र एक ही जगह पर दें.

-उत्तर पुस्तिका जमा करने से पहले एग्जामिनर का हस्ताक्षर जरूर करा लें.

-अभ्यर्थियों को प्रश्न-पत्र 10:15 मिनट पर दिया जाएगा.

-प्रश्न-पत्र मिलने के बाद उसे भलि भांति पढ़ लें.

-प्रश्न का उत्तर देने से पहले छात्र एक प्लान बना लें कि किस स्टेप में क्या लिखना है.

-कॉपी में गलतियां न करें.

कॉपी में काट-पीट न करें. काट-पीट करने से परीक्षक को कॉपी चेक करने में दिक्कते आती है इससे आपके नंबर भी कट सकते हैं.

JEE Main April Exam 2019 Tips: जेईई मेन अप्रैल एग्जाम 2019 की इन टिप्स के साथ करें तैयारी 100 प्रतिशत मिलेगी सफलता

IOCL Indian Oil Recruitment 2019 notification iocl.com: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2019 नोटिफिकेशन रिलीज

Tags

Advertisement