नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् (CBSE) ने 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. एक बार फिर 10वीं क्लास में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार चार बच्चों ने 499 अंक हासिल किए हैं. टोटल बच्चों के पास होने की बात करें तो इस बार (CBSE 2018) 86.70 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. सीबीएसई में दंसवी में कुल 88.67 फीसदी लड़कियां और 85.32 फीसदी लड़के पास हुए हैं.
सीबीएसई 2018 के रिजल्ट में लड़कियां ने लड़कों के मुकाबले 3.35 % फीसदी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है. गुरुग्राम के डीपीएस में पढ़ने वाले प्रखर मित्तल ने टॉप किया है. हालांकि चार बच्चों के नंबर 499 रहें. इस सूची में बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदनी गर्ग और कोचिन की श्री लक्ष्मी ने भी 499 अंक हासिल किए हैं. बता दें 16 लाख बच्चें इस परीक्षा में बैठे थे
गौरतलब है कि इस बार आए 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने ही बाजी मारी थी. सीबीएसई 12वीं क्लास के रिजल्ट पिछले शनिवार घोषित किए गए थे. जिसमें गाजियाबाद की दो लड़कियों ने टॉप पर कब्जा जमाया. गाजियााबाद की मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं कक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप किया था. वहीं दूसरे स्थान पर गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा ने 498 नंबर लाकर दूसरे स्थान पर कब्जा किया.
CBSE 10th results 2018: 10वीं क्लास के छात्र ऐसे देखें रिजल्ट
– छात्र सबसे पहले CBSE की ऑफिशियली वेबसाइट पर विस्ट करें.
– इसके बाद CBSE 10th results 2018 लिंक पर क्लिक करें.
– इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर फिल करें
– अपनी जानकारी भरने के बाद सब्मिट करें
– इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर होगा, आर चाहे तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…