CBSE Class 10th And 12th Datesheet 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी कि सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट 15 दिसंबर तक जारी करेगा. डेटशीट जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in के अलावा अपने कॉलेज से डेटशीट प्राप्त कर सकेंगे.
नई दिल्ली. CBSE Class 10th And 12th Datesheet 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी कि सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट यानी कि टाइमटेबल अगले महीने जारी करेगा. सीबीएसई 10वीं और 12वीं डेटशीट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा स्टूडेंट्स को डेटशीट कॉलेज द्वारा भी दिया जायेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट 15 दिसंबर तक जारी कर देगा. हालांकि बोर्ड द्वारा अभी तक डेटशीट जारी करने को लेकर किसी भी निर्धारित तिथि का ऐलान नहीं किया गया है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं 2020 की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह है कि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि महत्वपूर्म सूचना न छूटने पाये.
आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड सीबीएसई 10वीं और 12वीं 2020 बोर्ड परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट जारी कर चुका है. सीबीएसई द्वारा जारी प्रैक्टिकल परीक्षाओं की मानें तो प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 जनवरी से 7 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी. अधिक जानकारी स्टूडेंट्स अपने कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं. प्रैक्टिकल एग्जाम के बारे में बोर्ड द्वारा पूरी सूचना सभी मान्यता प्राप्त कॉलेजों को दी गई है.
पिछले वर्ष सीबीएसई बोर्ड की तरफ से सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की गई थी. जबकि 12वीं यानी कि इंटरमीडिएट का रिजल्ट 5 मई को अचानक से जारी दिया गया था. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 10 मई रविवार को जारी किया गया था.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए बोर्ड ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. बोर्ड द्वारा लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी लगाये गयें थे. इसके अलावा नकल जैसी स्थिति से बचने के लिए बोर्ड ने इंस्क्रिप्टेड पेपर का इस्तेमाल बैक-अप के तौर पर किया था.
https://www.youtube.com/watch?v=nWhdVZlnrhw