10 जनवरी 2018 तक 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी करेगा CBSE बोर्ड, जानिए कब शुरू होंगी परीक्षाएं

कई कारणों से इस बार CBSE बोर्ड की परीक्षा को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही थी. लेकिन प्रेक्टिकल की डेटशीट जारी हो चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि 10 जनवरी तक एग्जाम की डेटशीट भी जारी कर दी जाएगी. लेटेस्ट अपडेट के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें.

Advertisement
10 जनवरी 2018 तक 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी करेगा CBSE बोर्ड, जानिए कब शुरू होंगी परीक्षाएं

Aanchal Pandey

  • January 1, 2018 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च में होली के बाद करा सकता है. इससे पहले CBSE बोर्ड ने मार्च में परीक्षा कराने की बात कही थी. लेकिन बाद में साफ हुआ कि परीक्षा होली के बाद होगी. उम्मीद की जा रही है कि CBSE बोर्ड जनवरी के पहले सप्ताह में ही परीक्षा की तारीख जारी कर देगा. 16 जनवरी से प्रेक्टिकल स्टार्ट हो जाएंगे. सीबीएसई अमूमन एक या दो मार्च को परीक्षा कराता है लेकिन इस बार 2 मार्च को होली का त्यौहार होने के कारण देरी से एग्जाम स्टार्ट होंगे. पिछले कुछ समय से परीक्षाओं के टाइम टेबल में देरी की खबरें भी सामने आ रही हैं.

CBSE बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि वह मार्च 2018 में ही AISSE और AISSCE परीक्षा का आयोजन करेगा. बोर्ड ने कहा कि वह वर्तमान में परीक्षा की औपचारिकताओं पर काम कर रहे हैं और जनवरी के पहले सप्ताह में परीक्षा की डेटशीट जारी करेंगे. सूत्रों की मानें तो 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पहला पेपर इंग्लिश लैंग्वेज के लिए नहीं होगा. हालांकि जब तक सीबीएसई की तरफ से डेटशीट नहीं जारी हो जाती इसे अभी पूरी जानकारी नहीं माना जा सकता है.

बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल की डेट पहले ही जारी हो चुकी है. सेंट्रल बोर्ड ने इसे अपने 18 हजार स्कूलों में भेज दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा 16 जनवरी 2018 से शुरू होंगी. बोर्ड ने छात्रों से ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर लगातार नजर रखने के लिए भी कहा है ताकि लेटेस्ट अपडेट का पता चल  सके. बोर्ड ने शिक्षकों से छात्रों की तैयारी और डाटाबेस तैयार करने के बारे में जानकारी मांगी है. 

CBSE Exam 2018 Date: जनवरी 2018 में जारी होंगी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट!

Tags

Advertisement