CBSE 10th results 2018: सीबीएसई की 10वीं क्लास की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. 10वीं का परिणाम आज शाम यानी मंगलवार शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, indiaresults.com पर विसिट करें.
नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् यानी कि CBSE Class 10th के नतीजे 29 मई शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे. मानव संसाधन मंत्राल के सचिव अनिल स्वरूप ने 28 मई को जानकारी देते हुए बताया था कि आज सीबीएसई के 10वीं क्लास के रिजल्ट अनाउंस किए जाएंगे. छात्र अपना रिजल्ट जानने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा सीबीएसई क्लास 10 के नतीजे cbseresults.nic.in, www.indiaresults.com, results.nic.in, Microsoft SMS Organizer, www.google.com, www.bing.com पर भी उपलब्ध होंगे.
10वीं क्लास की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी. सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षा में कुल 28 लाख स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी. जिनमें से 16 लाख स्टूडेंट ने 10वीं की परीक्षा दी थी. बतौर मीडिया इस साल 10वीं का रिजल्ट बेहतर हो सकता है क्योंकि बोर्ड ने पासिंग मार्क्स के क्राइटेरिया में बदलाव किया है. सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे.
गौरतलब है कि हाल में ही सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किए थे. जिसमें गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया टॉप किया था. मेघना आर्ट्स साइड से थी जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए. वहीं दूसरे नंबर पर गाजियाबाद की ही अनुष्का चंद्रा रहीं जिनका टॉपर से केवल एक नंबर कम रहा. अनुष्का भी आर्ट्स की स्टूडेंट थी जिन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए.
10वीं कक्षा के छात्र कई तरीकों से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा गूगल, एसएमएस और कई प्रकार के एप के जरिए भी छात्र परिणाम देख सकते हैं.
CBSE 10th results 2018: 10वीं क्लास के छात्र ऐसे देखें रिजल्ट
– छात्र सबसे पहले CBSE की ऑफिशियली वेबसाइट पर विस्ट करें.
– इसके बाद CBSE 10th results 2018 लिंक पर क्लिक करें.
– इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर फिल करें
– अपनी जानकारी भरने के बाद सब्मिट करें
– इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर होगा, आर चाहे तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
Maharashtra HSC Result 2018: महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं कक्षा के नतीजे जल्द होंगे घोषित, ऐसे करें चेक
https://www.youtube.com/watch?v=Fmq6IXWe0CY