CBSE Board Class 10th Result 2019 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने 10वीं बोर्ड एग्जाम 2019 का रिजल्ट सोमवार 6 मई यानी आज जारी कर दिया है. CBSE Board Class 10th Ecam 2019 में शामिल स्टूडेंट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और indiaresults.com, results.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. सोमवार 6 मई यानी आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने 10वीं बोर्ड एग्जाम 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर 21 फरवरी से लेकर 29 मार्च तक सीबीएसई 10वीं बोर्ड परिक्षओं का आयोजन कराया गया था. CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 27 लाख छात्र शामिल हुए हैं. जिन्हें बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार था, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और indiaresults.com, results.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ इन सभी वेबासइट्पस पर भी चेक कर सकते हैं.
CBSE Class 10 Result 2019: इन वेबसाइटों पर चेक करें 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
1. www.cbseresults.nic.in
2. www.cbse.nic.in
3. www.examresults.in
4. www.indiaresults.com
5. www.results.gov.in
CBSE Class 10 Result 2019: सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2019 ऐसे करें चेक
1. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseresults.nic.in अथवा www.cbse.nic.in पर जाएं.
2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर CBSE Class 10 Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
3. लिंक खुलने पर 10वीं बोर्ड के छात्र अपना पंजीकरण नंबर, रोल नंबर या अन्य एडमिट कार्ड विवरण भरें और इसे सबमिट करें.
4. सबमिट करने के कुछ ही सेकेंड में CBSE Class 10 Result 2019 स्क्रीन पर नजर आएगा.
5. भविष्य के लिए सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में 2 मई को सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया था. 12वीं बोर्ड में यूपी के गाजियाबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. इन दोनों छात्रों को परीक्षा में कुल 500 अंकों में से 499 मार्क्स मिले हैं. इसके साथ ही हरियाणा के जिंद की बेटी भाव्या, रायबरेली की गौरंगी और उत्तराखंड के ऋषिकेश की ऐश्वर्या संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रही हैं. साल 2019 में केंद्रीय विद्यालय का नतीजा सबसे शानदार रहा है, जिसके 98.54 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं.