CBSE Class 10 Result 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 10वीं कक्षा का बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट 2019 आज यानी कि 6 मई को जारी होगा. सीबीएसई बोर्ड 10वीं एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) सोमवार 6 मई यानी आज होगा जारी. सूत्रों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 3 बजे जारी किया जाएगा लेकिन बोर्ड की तरफ से निर्धारित तिथि का ऐलान नहीं किया गया था. परीक्षा में शामिल छात्र अपना नतीजा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. वहीं छात्र CBSE 10TH Result 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के अलावा examresults.in, indiaresults.com और results.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
गौरतलब है कि 2 मई 2019 को सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था. पहले कहा जा रहा था कि बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षा का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी करेगा. साल 2019 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने देश में हो रहे लोकसभा चुनाव 2019 की वजह से बोर्ड परिक्षाओं को तय समय से पहले आयोजित कराई हैं. ऐसे में इस साल 10वीं मेट्रिक बोर्ड एग्जाम 21 फरवरी से लेकर 29 मार्च कर आयोजित कराए गए थे. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 27 लाख छात्र शामिल हुए हैं जिन्हें बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है.
यहां पढ़ें- CBSE Class 10 Result 2019:
9:23 मिनट- पिछले वर्ष यानी 2018 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं का पेपर आउट हो गया है था जिसकी वजह से बोर्ड की बहुत किरकिरी हुई थी. पिछले साल से सबक लेते हुए मानव संशाधन विकास मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया था.
9:19 मिनट- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं की परीक्षा में देश भर से 27 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस बार परीक्षा सेंटर में नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरें लगाएं गए थे.
9:16 मिनट- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10वीं की परीक्षआ में इस बार पेपर लीक जैसी स्थिति से बचन के लिए इंस्क्रीप्टेड पेपर का इस्तेमाल किया गया था. ताकि परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो जाए तो छात्रों को परीक्षा सेंटर पर ही नया पेपर प्रिंट करके दिया जा सके.
9:13 मिनट- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10वीं का रिजल्ट 12 बजे के बाद कभी जारी कर सकता है. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. 10वीं रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी रिजल्ट घोषित करने के बाद दी जाएगी.
8:48 मिनट- सीबाएसई 10वीं की परीक्षा के परिणाम छात्र सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा examresults.net और results.nic.in वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं.
8:27 मिनट– सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट की जांच आप मोबाईल पर भी कर सकते हैं. जिसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एसएमएस के जरिए भी 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम मोबाइल नंबर पर भी छात्रों को भेजा जाएगा. परिणाम देखने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए नंबरों पर एक मैसेज के जरिए अपना रोल नंबर और कक्षा की जानकारी भेजनी होगी.
दिल्ली निवासियों के लिए: 24300699
देश के अन्य भागों में उपयोगकर्ताओं के लिए: 011-24300699
8:07 मिनट– सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्ट को इस बार परीक्षा के बाद मात्र 28 दिनों में घोषित किया गया था. ऐसे में आज सीबीएसई 10वीं की परीक्षा को समाप्त हुए 37 दिन हो चुके हैं. उस हिसाब से इस परीक्षा के परिणामों की घोषणा आज होने वाली है.
7:48 मिनट- गौरतलब है कि साल 2019 में 21 फरवरी से लेकर 27 मार्च तक सीबीएसई 10वीं परीक्षा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित कराया गया था.
7:31 मिनट- सीबीएसई 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट 2019 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का ओर से ऑनलाइन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा.
7:16 मिनट- सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2019 के नतीजे शीघ्र ही आने वाले हैं. सीबीएसई बोर्ड इस रिजल्ट को दोपहर 12 बजे तक घोषित करेगा.
7:01 मिनट- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं की परीक्षा के परिणाम आज जल्द ही जारी करने जा रहा है. इस साल 2019 में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा के दौरान 18 लाख के करीब छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseresults.nic.in अथवा www.cbse.nic.in पर जाएं. वेबसाइट के होमपेज पर CBSE Class 10 Result 2019 लिंक पर क्लिक करें. जिसके बाद मांगी गई जानकारी के अनुसार छात्र अपना रोल नंबर, पंजीकरण नंबर भरकर सबमिट पर क्लिक करें. जैसे ही आप सबमिट करेंगे, CBSE Class 10 Result 2019 आपके सामने स्क्रीन पर दिखेगा. भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
बता दें कि साल 2019 में 21 फरवरी से लेकर 27 मार्च तक आयोजित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 27 लाख से ज्यादा बच्चों ने पंजीकरण कराया था. माना जा रहा है कि इस साल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले बेहतर हो सकता है. साल 2018 में केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 29 मई शाम चार बजे के आस-पास किया था जिसमें करीब 86. 70 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी.