Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CBSE: सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को किया अलर्ट, फर्जी खबरों से सावधान रहने की कही बात

CBSE: सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को किया अलर्ट, फर्जी खबरों से सावधान रहने की कही बात

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से सम्ब्द्ध देश भर के सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में साल 2023-24 के दौरान सेकेंड्री (कक्षा 10) तथा सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) के पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं (CBSE 10th, 12th Exam 2024) का आयोजन 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 के बीच […]

Advertisement
CBSE: सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को किया अलर्ट, फर्जी खबरों से सावधान रहने की कही बात
  • February 14, 2024 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से सम्ब्द्ध देश भर के सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में साल 2023-24 के दौरान सेकेंड्री (कक्षा 10) तथा सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) के पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं (CBSE 10th, 12th Exam 2024) का आयोजन 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 के बीच विभिन्न निर्धारित तिथियों और पालियों में किया जाना है। ऐसे में जबकि परीक्षा कल यानी बृहस्पतिवार को शुरू होने जा रही है, परीक्षा डेट से ठीक पहले बोर्ड ने सभी स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए अलर्ट जारी किया है।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 अपडेट

बोर्ड परीक्षा (10वीं, 12वीं सीबीएसई परीक्षा 2024) के संबंध में मंगलवार, 13 फरवरी 2024 को सीबीएसई सार्वजनिक अलर्ट के अनुसार, सभी छात्रों और अभिभावकों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (जैसे यूट्यूब, फेसबुक, एक्स, टेलीग्राम) पर बोर्ड परीक्षा देखनी चाहिए। , वगैरह।)। वायरल हो रही फर्जी खबरों पर विश्वास न करें। आयोग ने छात्रों को चेतावनी दी है कि परीक्षा के दौरान जमा किए गए दस्तावेज़ कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या ग्रुप पर वायरल हो रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि वे नकली दस्तावेज़ हैं। कई ग्रुप आवेदन पत्र के लिए पैसे भी लेते हैं. न ही छात्रों को और उनके माता-पिता को इस तरह के दावों पर विश्वास न करने की सलाह सीबीएसई द्वारा दी गई है।

इसके अलावा, अपने सार्वजनिक अलर्ट में, सीबीएसई ने घोषणा की कि बोर्ड ऐसे प्लेटफार्मों पर कड़ी नजर रख रहा है और कहा कि इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ विभिन्न कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बोर्ड ने इन छात्रों को चेतावनी भी दी है कि अगर वे बोर्ड परीक्षा (CBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024) के संबंध में फर्जी खबरें फैलाने के दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ अनुचित कार्रवाई (यूएफएम) की जाएगी। ) नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- http://Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि तक जानें पूरी डिटेल

Advertisement