• होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कहां-कहां चेक कर सकते है? यहां जानें

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कहां-कहां चेक कर सकते है? यहां जानें

4 अप्रैल 2025 को साइकोलॉजी पेपर के साथ ही 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी खत्म हो जाएंगी. इसके बाद छात्रों की नजरें सिर्फ रिजल्ट की घोषणा पर टिक जाएंगी. सूत्रों के अनुसार सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मई 2025 में घोषित हो सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर देख सकेंगे.

CBSE Board Result
inkhbar News
  • April 3, 2025 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

CBSE Board Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं पहले ही समाप्त हो चुकी हैं और अब 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का समापन भी नजदीक है. 4 अप्रैल 2025 को साइकोलॉजी पेपर के साथ ही 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी खत्म हो जाएंगी. इसके बाद छात्रों की नजरें सिर्फ रिजल्ट की घोषणा पर टिक जाएंगी. सूत्रों के अनुसार सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मई 2025 में घोषित हो सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर देख सकेंगे. इसके अलावा भी रिजल्ट चेक करने के कई विकल्प मौजूद हैं.

रिजल्ट चेक करने के आसान तरीके

छात्रों के लिए रिजल्ट देखने के कई डिजिटल विकल्प उपलब्ध हैं. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, डिजिलॉकर और उमंग ऐप भी परिणाम देखने के लिए उपयोगी हैं. हर साल की तरह इस बार भी सीबीएसई 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की सूची जारी नहीं करेगा. अगर कोई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होता है तो वह री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है. वहीं एक या दो विषयों में असफल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का अवसर मिलेगा.

वेबसाइट से रिजल्ट कैसे देखें?

  1. सबसे पहले cbse.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर ’10वीं रिजल्ट 2025′ या ’12वीं रिजल्ट 2025′ लिंक पर क्लिक करें.
  3. अपना रोल नंबर, रोल कोड या एडमिट कार्ड आईडी डालें.
  4. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  5. इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें और सुरक्षित रखें.

डिजिलॉकर से रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका

  1. digilocker.gov.in वेबसाइट या ऐप खोलें.
  2. साइन इन करें या नया अकाउंट बनाएं.
  3. होमपेज से ‘सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट’ विकल्प चुनें.
  4. अपनी जानकारी दर्ज करें और मार्कशीट डाउनलोड करें.

2024 का रिजल्ट

पिछले साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93.60% छात्र पास हुए थे. जबकि 12वीं में पास प्रतिशत 87.98% रहा. दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया और लड़कों की तुलना में अधिक पास हुईं.

यह भी पढे़ं- वक्फ में कोई गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं होगा…लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान