Advertisement

CBSE Board Exams 2024: ऐसे करें अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी, जरूर आएंगे 90 परसेंट

नई दिल्ली: ये समय बोर्ड परीक्षाओं का है और 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बहुत मुश्किल भरा है। इस समय वे रिवीजन में जुटे होंगे और जल्दी से जल्दी सब कुछ रिवाइज करने की होड़ मची होगी। इसके साथ ही कहीं न कहीं मन में कुछ दबाव अच्छा स्कोर करने का भी होगा। […]

Advertisement
CBSE Board Exams 2024: ऐसे करें अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी, जरूर आएंगे 90 परसेंट
  • February 2, 2024 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: ये समय बोर्ड परीक्षाओं का है और 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बहुत मुश्किल भरा है। इस समय वे रिवीजन में जुटे होंगे और जल्दी से जल्दी सब कुछ रिवाइज करने की होड़ मची होगी। इसके साथ ही कहीं न कहीं मन में कुछ दबाव अच्छा स्कोर करने का भी होगा। तो यदि आप भी बोर्ड परीक्षाओं में बढ़िया स्कोर करना चाहते हैं तो मोदी जी के इस मंत्र(CBSE Board Exams 2024) को गांठ बांध लें। चलिए जानते हैं कि मोदी जी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान किसके बारे में बात कि थी।

प्रैक्टिस करना अनिवार्य है

‘परीक्षा पे चर्चा’ में मोदी जी ने भी कहा था कि अगर आप बोर्ड परीक्षाओं में बढ़िया स्कोर करना चाहते हैं तो रिवीजन के दौरान जमकर प्रैक्टिस करें। दरअसल, लिखने की प्रैक्टिस वो मंत्र है जो आपको बोर्ड परीक्षाओं में बढ़िया अंक दिलाएगा। सिर्फ पढ़ें नहीं बल्कि अपने आंसर लिखकर तैयारी करें। अगर आप टोटल 8 घंटे पढ़ रहे हैं तो उसमें 5 से 6 घंटे लिखें। यही अपका स्कोर बढ़िया करता है।

रखें इन बातों का ध्यान

हर रोज पिछले साल के क्वेश्चन पेपर हल करें और देखें की टॉपर्स कैसे आंसर लिखते थे। ये भी देखें कि एक अच्छा आंसर कैसे फ्रेम किया जाता है। अपनी प्रैक्टिस के दौरान बिलकुल पेपर वाले माहौल में ही उत्तर दें, इस सब से आप टाइम मैनेजमेंट भी सीख पाएंगे। हालांकि कई बार सब कुछ आने के बाद भी पेपर छूट जाता है इसलिए लिखकर(CBSE Board Exams 2024) प्रैक्टिस करें और समय के अंदर पेपर खत्म करें।

अपना पेपर खुद करें चेक

बता दें कि पेपर देने के बाद या आंसर लिखने के बाद उसको खुद ही चेक करें। क्योंकि इससे आपको पता चलेगा कि कहां कमी रह गई है और कहां उत्तर उतना प्रभावशाली नहीं बन पाया है। इतना ध्यान रखें कि आपका आंसर सरल शब्दों में हो और प्रेजेंटेबल हो और उदाहरणों के साथ अपने उत्तर को अधिक मजबूत बनाएं।

टाइम में पेपर को बांटना सीखें

हालांकि आपके एग्जाम जब तक शुरू नहीं हो रहे हैं तब तक प्रैक्टिस के साथ ही पेपर को दिए गए समय में बांटकर हल करना सीखें। इस दौरान पेपर हाथ में आने के बाद पहले क्या करना है, किस प्रश्न को कितने समय में खत्म करना है, कौन सा सेक्शन करना है और अंत में रिवीजन के लिए कितना समय बचाकर रखना है। इन सब बातों का ध्यान जरूर रखें। अगर आपको इसकी प्रैक्टिस अच्छे से हो गई तो आपका पेपर छूटेगा नहीं और जैसा आंसर आप चाहते हैं, वैसा ही लिख कर आएंगे।

ये भी पढ़ें:

Advertisement