CBSE Board Exams 2019 Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्राइवेट कैंडिडेंट्स का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले प्राइवेट कैंडिडेट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in से अपना एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे.
नई दिल्ली.CBSE Board Exams 2019 Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले प्राइवेट कैंडिडेंट्स का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किए एडमिट कार्ड को आवेदक डाउनलोड कर सकते है. प्राइवेट कैंडिडेंट्स अपना एडमिट कार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in से डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख लें. क्योंकि बिना एडमिट कार्ड (हॉल टिकट) के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड (CBSE Board Exams 2019 Admit Card)
1. आवेदक सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
2. वेबसाइट के होमपेज पर Online Admit Card for Private Candidates for Main Exam 2018 (Class X/XII) का लिंक दिया गया है.
3. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
4. नए पेज पर अपना रीजन, एप्लीकेशन नंबर, प्रिवियस रोल नंबर, साल और नाम दाखिल करें.
5. जरूरी जानकारियों को देने वके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
6. इसके बाद एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर होगा.
7. जिसे डाउनलोड कर भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट करवा लें.
बताते चले कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी. जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक पहचान पत्र लेकर जाना होगा. पहचान पत्र में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड अथवा डाइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज वैध माने जाएगे.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्राइवेट कैंडिडेंट एडमिट कार्ड के लिए क्लिक करें इस डायरेक्ट लिंक पर – CBSE Board Exams 2019 Admit Card