CBSE Board Exam Result 2021: सीबीएसई 12वीं के एग्जाम को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि जो छात्र अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हम आवेदकों की सही संख्या जानने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करेंगे।
CBSE Board Exam Result 2021: सीबीएसई 12वीं के एग्जाम को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि जो छात्र अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हम आवेदकों की सही संख्या जानने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करेंगे।
भारद्वाज ने कहा कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के 30% अंक, कक्षा 11वीं के 30% अंक और 12वीं कक्षा के यूनिट टेस्ट, मिड-टर्म या प्री-बोर्ड परीक्षा के 40% अंक जोड़कर तैयार किए जाएंगे।
मालूम हो कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं की मार्कशीट तैयार करने को लेकर बनी 13 सदस्यीय समिति ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी। सीबीएसई ने बताया कि 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के रिजल्ट को 12वीं के फाइनल रिजल्ट का आधार बनाया जाएगा। वहीं सीबीएसई ने कहा है कि रिजल्ट के लिए जो फॉर्मूला बनाया गया है, उसके आधार पर 31 जुलाई तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।