नई दिल्ली: कई भारतीय एजुकेशन सिस्टम में अब न्यू एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के तहत बड़े बदलाव किए जाने हैं जिनकी शुरुआत हो चुकी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल करिकुल फ्रेमवर्क (NCF) की सिफारिशों का प्री-ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है जिसमें 2024 में होने वाली CBSE बोर्ड की परीक्षा का वेट्स सिस्टम भी शामिल है. प्री-ड्राफ्ट के अनुसार अब सीबीएसई की परीक्षाओं में MCQ यानी मल्टीपल च्वॉइस बेस्ड क्वेश्न का वेटेज बढ़ाया जा सकता है और थ्योरी का बोझ कम किया जा सकता है.
जानकारी के अनुसार अब CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में MCQ अधिक पूछे जाएंगे और लॉन्ग क्वेश्चन को कम किए जाने की योजना है. नई एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के मद्देनजर अब देश में रट्टामार की पढ़ाई को ख़त्म करने के लिए ये बदलाव किए जा रहे हैं. साल 2023-2024 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में एमसीक्यू का पेपर वेटेज 50 प्रतिशत होने वाला है. दूसरी ओर 12वीं का पेपर वेटेज 40 फीसद तक हो सकता है.
दरअसल कक्षा 10 में 50 प्रतिशत प्रश्न MCQs, केस-बेस्ड क्वेश्चंस, सोर्स-आधारित एकीकृत प्रश्न की तरह या किसी और प्रकाश के रूप में हो सकते हैं. वहीं पिछले शैक्षणिक सत्र में इस तरह के प्रश्नों का वेटेज 40 प्रतिशत था. इसी कड़ी में वस्तुनिष्ठ प्रश्न 20 फीसद के साथ एमसीक्यू होने जा रहे हैं. इसके अलावा अब छात्रों पर लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का भार भी 40 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है.
इसी तरह कक्षा 12 की बात करें तो भी प्रश्नपत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है जहां 40 फ़ीसदी सवाल MCQ , केस-बेस्ड क्वेश्चन, सोर्स-बेस्ड इंटीग्रेटेड क्वेश्चन या किसी अन्य प्रकार के रूप में होंगे. वहीं ऐसे प्रश्नों का वेटेज पिछले शैक्षणिक सत्र में 30 फीसदी था. वस्तुनिष्ठ प्रश्न अब 12वीं कक्षा में भी अनिवार्य रूप से 20 प्रतिशत होंगे जो MCQ होंगे. वहीं पिछले वर्ष के 50 प्रतिशत से घटाकर लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का भार 40 प्रतिशत कर दिया गया है.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…