CBSE Board Exam 2019 Physics Paper Tips: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में फिजिक्स के भूत भगाने के टिप्स

CBSE Board Exam 2019 Physics Paper Tips: केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष मार्च- अप्रैल के महीने में आयोजित किया जाता है. इसलिए जनवरी और फरवरी महीने में स्टूडेंट्स ज्यादा तनाव में आ जाते हैं. तनाव कभी-कभी स्टूडेट्स पर हावी हो जाता है जिसकी वजह से उनका एक्जाम खराब हो जाता है. स्टूडेंट्स को तनाव से बचने के लिए हम कुछ टिप्स दे रहें हैं जिनकी मदद से आप एक्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

Advertisement
CBSE Board Exam 2019 Physics Paper Tips: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में फिजिक्स के भूत भगाने के टिप्स

Aanchal Pandey

  • January 26, 2019 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CBSE Board Exam 2019 Physics Paper Tips: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा हर वर्ष मार्च-अप्रैल महीने में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में हर वर्ष देश भर से लाखों स्टूडेंट्स भाग लेते हैं. 2019 की परीक्षा भी नजदीक आने वाली है. परीक्षा में कुछ दिन का ही समय अब बचा है और जनवरी महीना लगभग बीत चुका है. इसलिए स्टूडेंट्स को अब बचे हुए महीने का सदुपयोग करना चाहिए. यह समय स्टूडेट्स के लिए सिलेबस रिवाइज करने का समय है. सभी प्रश्नों पर पकड़ बनाना, प्रश्न का कैसे बेहतर जवाब दिया जाए इन सब को ध्यान में रखकर तैयारी करना चाहिए. ऐसे समय में एक्जाम टिप्स संजीवन बूटी का काम करते हैं.

एक्जाम टिप्स के जरिए स्टूडेंट्स तनावमुक्त होकर अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. विषय विशेषज्ञों द्वारा दिए गए टिप्स को फॉलों करने से स्टूडेंट्स एक्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. कई स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिनका मन फिजिक्स में नहीं लगता है. लिहाजा स्टूडेंट्स के लिए फिजिक्स पेपर किसी बुरे सपने जैसा हो जाता है. वो पांच टिप्स जिसकी मदद से आप फिजिक्स का भूत भगा सकते हैं.

1- तनावमुक्त- फिजिक्स को लेकर आप के मन में जितना डर है सबसे पहले उन्हें भूल कर तनावमुक्त हो जाएं. उसके बाद अगर आप का सिलेबस पूरा नहीं हुआ है तो उसे फिजिक्स की किताब पढ़ कर पूरा करें. साथ ही प्रयास करें कि प्रश्नों को तय समय के अंदर ही हल करें. अगर फिजिक्स का सवाल हल करने में दिक्कत आ रही है तो सबसे पहले थ्योंरी को प्वाइंट के हिसाब से याद करें.

2- पुराने प्रश्न पत्रों की सहायता लें- फिजिक्स के पुराने प्रश्न पत्रों की सहायता ले. उसमें दिए गए प्रश्नों के हिसाब से अपनी तैयारी करें. ऐसा करने से आपको यह मालूम हो जाएगा की कौन से सेक्शन से कितना प्रश्न आएगा.

3- गेस पेपर की सहायता लें- पुराने प्रश्न पत्रों के साथ-साथ गेस पेपर की मदद लेने से एक्जाम की बहुत सारी चीजें आप को पता चल जाएंगी. गेस पेपर को एक्जाम के हिसाब से तैयार किया जाता है. गेस पेपर में पुराने प्रश्न पत्रों के अलावा नए प्रश्न पत्र के मॉडल दिए जाते हैं.

4- मॉडल पेपर के प्रश्नों को हल करें- मॉडल पेपर में इस बार आने वाले संभावित प्रश्न पत्र दिए जाते हैं. इस प्रश्नों को विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया जाता है. इसलिए संभावना होती है कि उनके द्वारा तैयार किए गए कई प्रश्न परीक्षा में आ भी सकते हैं.

5- एक्जाम के समय रखें इन बातों का ध्यान- फिजिक्स के पेपर में सबसे ज्यादा जरूरी बात ध्यान रखने वाली यह होती है कि इसमें जो प्रश्न जैसा पूछा जाएं उसी हिसाब से उसका उत्तर दें. थ्योरी के प्रश्नों में कहानी न लिखे इससे आप के मार्क्स कट सकते हैं. सभी प्रश्नों का उत्तर समय से पहले देंने की कोशिश करें. ऐसा करने से आपका समय भी बचेगा. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रश्न को न छोड़ें. क्योंकि इनके नंबर आप के ग्राफ को बढ़ाते हैं. अगर ये रूटीन आप फॉलों करते हैं तो निश्चित तौर पर आपका फिजिक्स पेपर अच्छा जाएगा.

CBSE 10th 12th Admit Card: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

CBSE Class 12th English Paper Tips: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 इंग्लिश पेपर के लिए 5 आसान टिप्स, जो करेगा आपकी मुश्किलें आसान

Tags

Advertisement