CBSE Board Exam 2019: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 15 फरवरी सें, जानें क्या हैं न्यू इंस्ट्रक्शन

CBSE Board Exam 2019: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है. सीबीएसई की 10 और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वालें छात्रों के लिए कई इंस्ट्रक्शन जारी किया है जिसे जान लेना छात्रों के लिए जरूरी है.

Advertisement
CBSE Board Exam 2019: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 15 फरवरी सें, जानें क्या हैं न्यू इंस्ट्रक्शन

Aanchal Pandey

  • February 7, 2019 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CBSE Board Exam 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) 10वीं और 12 वीं की परीक्षा 15 फरवरी से स्टार्ट हो रही हैं. इस बार सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में लगभग 28 लाख छात्र शामिल होंगे. एग्जाम में नकल न हो इसके लिए बोर्ड थ्री-टीयर चेकिंग अभियान चलाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बोर्ड ने कई तरह की गाइडलाइन जारी है जिसे जान लेना जरूरी है-

एडमिट कार्ड और स्कूल ड्रेस- सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों को एडमिट कार्ड लाना जरूरी है. बिना एडमिट कार्ड किसी भी छात्र को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा छात्रों को स्कूल ड्रेस भी पहन कर आना अनिवार्य है.

सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड पर पैरेंट्स हस्ताक्षार- सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड पर पैरेंट्स का हस्ताक्षर जरूरी है. अगर किसी भी छात्र के एडमिट कार्ड पर पैरेंट्स का हस्ताक्षर नहीं हुआ है तो उसे एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

10 बजे के बाद नो एंट्री- सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों को लेकर बोर्ड ने अपने इंस्ट्रक्शन में कहा है कि 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा सेंटर पर देर से पहुंचने के लिए छात्र खुद ही जिम्मेदार होंगे.

इन वस्तुओं पर पाबंदी- कोई भी छात्र परीक्षा में केलकुलेटर,मोबाइल, और लिखित सामाग्री न लेकर आएं. अगर ये चीजे किसी भी छात्र के पास से मिलती है तो उसे एग्जाम सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा.

UGC NET June 2019 Notification: यूजीसी नेट जून 2019 एग्जाम नोटिफिकेशन जारी, 1 मार्च से करें ऑनलाइन आवेदन @ntanet.nic.in

ICSE 2019 Admit Card: आईसीएसई बोर्ड ने जारी किया 12वीं का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड @cisce.org

Tags

Advertisement