Advertisement

CBSE Boards 12th topper: नोएडा की युवाक्षी विग ने स्‍कोर किए 500 नंबर, बताया सफलता का मूलमंत्र

नई दिल्ली, सीबीएसई बोर्ड ने आज 12वीं की परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है। परिक्षा परिणाम में हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। क्लास 12th के नतीजों के मुताबिक कुल 91.25% छात्र पास हुए हैं। तो वहीं 94.54 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। 12वीं की परीक्षा में […]

Advertisement
CBSE Boards 12th topper: नोएडा की युवाक्षी विग ने स्‍कोर किए 500 नंबर, बताया सफलता का मूलमंत्र
  • July 22, 2022 8:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, सीबीएसई बोर्ड ने आज 12वीं की परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है। परिक्षा परिणाम में हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। क्लास 12th के नतीजों के मुताबिक कुल 91.25% छात्र पास हुए हैं। तो वहीं 94.54 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। 12वीं की परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों से 3.29 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है। परीक्षा परिणाम के अनुसार लगभग 33 हजार छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। 1.34 लाख ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं.

ये है मूलमंत्र

युवाक्षी विग ने बताया कि, ”मुझे जितनी उम्मीद थी उतने नंबर मुझे प्राप्त हुए हैं और मैं इससे बहुत खुश हूं. इस सफलता का श्रेय मैं अपने अभिवावक और शिक्षकों को देना चाहती हूँ, इन लोगों ने मुझे हर तरह से सपोर्ट किया. इसके साथ-साथ मैं अपने स्कूल के टीचर को भी इसका श्रेय दूंगी जिन्होंने मुझे बराबर सहयोग किया. मुझे जब भी कुछ जानने की इच्छा हुई, स्कूल की टीचर ने मुझे बताया. किसी तरह के डाउट्स किलीयर करने के लिए जब भी मैंने अपनी स्कूल टीचर से फोन पर भी बात की तो उन्होंने बराबर सपोर्ट किया, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मैंने हर दिन 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई की और अब मैं आगे साइकॉलोजी ऑनर्स करना चाहती हूं.”

ऐसे चेक कर सकते हैं रिज़ल्ट

सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं, नतीजे चेक करने के लिए छात्र ये स्टेप्स अपना सकते हैं:

सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
अब यहाँ रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
इसके बाद यहां CBSE Board 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब नतीजे चेक कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.

 

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

Advertisement