CBSE Board 12th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार 2 मई को 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया. स्टूडेंट्स सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 12वीं रिजल्ट छात्र-छात्राएं सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. सीबीएसई 12वीं एग्जाम रिजल्ट में गाजियाबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला ने आर्ट्स सब्जेक्ट यानी ह्यूमैनिटीज की पढ़ाई की थी. दोनों को कुल 500 में 499 मार्क्स मिले हैं.
नई दिल्ली. CBSE Board 12th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार 2 मई को 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया. सीबीएसई 12वीं एग्जाम 2019 रिजल्ट का लाखों स्टूडेंट्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 12वीं रिजल्ट छात्र-छात्राएं सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
मालूम हो कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2019 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में देशभर के 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा इस साल मार्च से अप्रैल 2019 तक आयोजित की गई थी.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं एग्जाम रिजल्ट में गाजियाबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला ने आर्ट्स सब्जेक्ट यानी ह्यूमैनिटीज की पढ़ाई की थी. दोनों को कुल 500 में 499 मार्क्स मिले हैं. वहीं हरियाणा के जिंद की भाव्या, रायबरेली की गौरंगी और ऋषिकेश की ऐश्वर्या तीनों संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. इस बार केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा और इसके 98.54 फीसदी स्टूडेंट सीबीएसई एग्जाम 2019 में सफल रहे.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने इस साल CBSE Class 10th और 12th एग्जाम की निगरानी के लिए शिक्षा वाणी नामक ऐप लॉन्च किया था. साथ ही सीबीएसई ने इस साल पेपर लीक की वारदात से निपटने के लिए इंस्क्रिप्टेड पेपर का भी इस्तेमाल किया था.
ऐसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट (How to Check CBSE Board Result 2019)
-सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 12वीं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
-ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें.
– सीबीएसई 12वीं रिजल्ट आपके सामने होगा.
– सीबीएसई 12वीं रिजल्ट डाउनलोड कर एक कॉपी अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.
https://www.youtube.com/watch?v=x9CQBUdzX1s
मालूम हो कि सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया था कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में आएगा. लेकिन अन्य वर्षों की तरह ही इस बार भी रिजल्ट तय समय से पहले जारी कर दिया गया. इसके बाद अचानक से सीबीएसई रिजल्ट की घोषणा कर दी गई.
CBSE 12th 2019 Exam Toppers List
हंसिका शुक्ला (499 मार्क्स) – गाजियाबाद, यूपी
करिश्मा अरोरा (499 मार्क्स) – मुजफ्फरनगर, यूपी
गौरांगी चावला (498 मार्क्स) – ऋषिकेश, उत्तराखंड
ऐश्वर्या (498 मार्क्स) – रायबरेली, यूपी
भव्या (498 मार्क्स) – जींद, हरियाणा
आयुषी उपाध्याय (497 मार्क्स) – लखनऊ, यूपी
महक तलवार (497 मार्क्स)- दिल्ली
पार्थ सेनी (497 मार्क्स) – सोलान, हिमाचल प्रदेश
विराज जिंदल (497 मार्क्स) – नई दिल्ली
अनन्या गोयल (497 मार्क्स) – मेरठ, यूपी
रुबानी चीमा (497 मार्क्स) – हिसार, हरियाणा
ऐशना जैन (497 मार्क्स) – गाजियाबाद, यूपी
वंशिका भगत (497 मार्क्स) – मेरठ, यूपी
अर्पित माहेश्नरी (497 मार्क्स) – गाजियाबाद, यूपी
दिशांक जिंदल (497 मार्क्स) – चंडीगढ़, पंजाब
दिव्या अग्रवाल (497 मार्क्स) – मेरठ, यूपी
पीयूष झा (497 मार्क्स) – देहरादून, उत्तराखंड
तिशा गुप्ता (497 मार्क्स) – अलवर, राजस्थान
जी. कार्तिक बालाजी (497 मार्क्स) – चेन्नई, तमिलनाडु
गरिमा शर्मा (497 मार्क्स) – नोएडा, यूपी
इबादत सिंह बक्षी (497 मार्क्स) – नोएडा, यूपी
प्रज्ञा खारकवाल (497 मार्क्स) – गाजियाबाद, यूपी
श्रेया पांडे (497 मार्क्स) – नैनीताल, उत्तराखंड