Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CBSE 10th Result 2019 Second Topper Kaashvi Jain: काशवी जैन, आदीना एल्सा रॉय और आयुषी पुष्कर सीबीएसई बोर्ड 10वीं एग्जाम रिजल्ट 2019 में सेकेंड टॉपर, 498 मार्क्स के साथ 25 स्टूडेंट दूसरे नंबर में

CBSE 10th Result 2019 Second Topper Kaashvi Jain: काशवी जैन, आदीना एल्सा रॉय और आयुषी पुष्कर सीबीएसई बोर्ड 10वीं एग्जाम रिजल्ट 2019 में सेकेंड टॉपर, 498 मार्क्स के साथ 25 स्टूडेंट दूसरे नंबर में

CBSE 10th Result 2019 Second Topper Kaashvi Jain: सीबीएसई 10वीं बोर्ड एग्जाम 2019 का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें 13 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है और 25 स्टूडेंट सेकेंड टॉपर हैं. सीबीएसई 10वीं बोर्ड एग्जाम 2019 में 499 मार्क्स के साथ देहरादून रीजन के अंतर्गत आने वाले लोटस वैली इंटरनैशनल स्कूल नोएडा के छात्र सिद्धांत पेंगोरिया पहले स्थान पर है. वहीं अंबाला स्थित पीकेआर जैन वाटिका पब्लिक स्कूल की काशवी जैन, सिल्वर हिल्स पब्लिक स्कूल की आदीना एल्सा रॉय और लखनऊ स्थित डीपीएम सेक्टर 2 रक्षा खंड की आयुषी पुष्कर समेत 25 स्टूडेंट्स सेकंड टॉपर हैं. इन तीनों को 498 मार्क्स मिले हैं.

Advertisement
  • May 6, 2019 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

CBSE 10th Result 2019 Second Topper Kaashvi Jain: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं बोर्ड एग्जाम 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. CBSE 10th Exam Result 2019 में 91.9 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले बार 86 पर्सेंट स्टूडेंट सीबीएसई 19वीं बोर्ड एग्जाम में सफल हुए थे. सीबीएसई 10वीं बोर्ड एग्जाम 2019 में 499 मार्क्स के साथ 13 स्टूडेंट ने टॉप किया है जिसमें देहरादून रीजन के अंतर्गत आने वाले लोटस वैली इंटरनैशनल स्कूल नोएडा के छात्र सिद्धांत पेंगोरिया पहले स्थान पर है. वहीं अंबाला स्थित पीकेआर जैन वाटिका पब्लिक स्कूल की काशवी जैन, सिल्वर हिल्स पब्लिक स्कूल की आदीना एल्सा रॉय और लखनऊ स्थित डीपीएम सेक्टर 2 रक्षा खंड की आयुषी पुष्कर समेत 25 स्टूडेंट्स सेकंड टॉपर हैं. इन तीनों को 498 मार्क्स मिले हैं.

CBSE Class 10th Exam Result 2019 में त्रिवेंद्रम जोन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा. त्रिवेंद्रम रीजन के 99.85 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. चेन्नई रीजन के 99 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. वहीं अजमेर जोन के 95.89 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. मालूम हो कि सीबीएसई ने इस बार रिकॉर्ड समय में रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई ने इस बार 10वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 38 दिनों के अंदर और 12वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 55 दिनों में जारी कर दिया.

सीबीएसई 10वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2019 में 498 नंबर लाकर सेकेंड रैंक टॉपर रहे 25 स्टूडेंट्स के नामः

  1. काशवी जैन,पीकेआर जैन वाटिका पब्लिक स्कूल, अंबाला, रीजन-पंचकूला-लड़की-498 नंबर
  2. एधिना एल्जा रॉय, सिल्वर हेल्स पब्लिक स्कूल, कालीकट, रीजन- तिरुवनंतपुरम-लड़की 498 नंबर
  3. आयुषी पुष्कर, डीपीएस सिनियर सेकैंड्री रक्षा स्कूल, लखनऊ, यूपी, रीजन- प्रयागराज- लड़की – 498 नंबर
  4. मलिका मंडल, एपीजे स्कूल, जीबी नगर यूपी, रीजन- देहरादून, लड़की-498 नंबर
  5. साक्षी सक्सेना, टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल, हरियाणा, रीजन-  पंचकूला, लड़की- 498 नंबर
  6. तरुष राजावत, प्रियंका मॉडर्न स्कूल, बिजनौर, यूपी, रीजन- देहरादून, लड़की- 498 नंबर
  7. रोहन बात्र, एमएम इंटरनेशनल स्कूल सोदपुर, अंबाला, हरियाणा, रीजन- पंचकुला, लड़की, 498 नंबर
  8. दृष्टि गुप्ता, भवन विद्यालय स्कूल, हरियाणा, रीजन-देहरादून, लड़की- 498 नंबर
  9. पाखी वत्स, गुरुकल द स्कूल, गाजियाबाद, यूपी, रीजन- देहरादून, लड़की- 498 नंबर
  10. निशिता सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद, यूपी, रीजन- देहरादून, लड़की- 498 नंबर
  11. प्रथम कुमार श्रीवास्तव, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गाजियाबाद, यूपी, रीजनदेरहादून, लड़की 498 नंबर
  12. गौरव सिंह, सुनबिएम स्कूल, यूपी, रीजन प्रयागराज, लड़का 498 नंबर
  13. राधिका गुप्ता, दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा, रीजन देहरादून, यूपी, लड़की 498 नंबर
  14. शिविका, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली, रीजन दिल्ली, लड़की 498 नंबर
  15. सलमां आन, ली मेर पब्लिक स्कूल, केरल, रीजन तिरुवनंतपुरम, लड़की 498 नंबर
  16. मानन गुप्ता, खेतान पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद, गाजियाबाद, रीजन देहरादून, लड़का 498 नंबर
  17. सतुति दीक्षित, मॉर्डन विद्घा निकेतन स्कूल, हरियाणा, रीजन पंचकूला, लड़की 498 नंबर
  18. अरिंदाम शर्मा, गुरुकल ग्रामर स्कूल, रीजन गुहावटी, लड़का 498 नंबर
  19. यशद, विद्घा वृद्दि स्कूल, तुमकूर, रीजन चेन्नई, लड़का 498 नंबर
  20. गर्गी गोयल, विद्घा भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा, यूपी, रीजनदेहरादून, लड़की 498 नंबर
  21. पुष्पा चौधरी, चिल्ड्रन एकेडमी, गाजियाबाद, यूपी, रीजन देहरादून, लड़की 498 नंबर
  22. जान्हवी बिष्ट, राली स्कूल, गाजियाबाद, यूपी, रीजन देहरादून, लड़की 498 नंबर
  23. प्रियंका, कॉन्वेंट ऑफ जिसस, कैंट, हरियाणा, रीजन पंचकूला, लड़की 498 नंबर
  24. श्रिन्सा जेवियर, विमला सेंट्रल स्कूल, त्रिशूर, रीजन तिरुवनंतपुरम, लड़की 498 नंबर
  25. ईशा श्रीवास्तव, रानी लक्ष्मी बाई मेम स्कूल, रीजन प्रयागराज, लड़की 498 नंबर

ऐसे चेक करें सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2019 (How To check CBSE Class 10 Result 2019)

– सीबीएसई बोर्ड 10वीं एग्जाम 2019 में शामिल स्टूडेंट सबसे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाएं.
– होमपेज पर उन्हें CBSE Class 10 Result 2019 लिंक दिखेगा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इसमें छात्र-छात्राएं अपना रोल नंबर, स्कूल कोड, रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ जैसी अहम जानकारी डालें. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
– इसके बाद सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आपकी स्क्रीन के सामने आ जाएगा.
– स्टूडेंट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 10वीं एग्जाम रिजल्ट 2019 का एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

CBSE 10th Result 2019 First Topper Siddhant Pengoriya: सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट में 13 बच्चों ने हासिल किया पहला स्थान, सिद्धांत पैंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता ने 99.8 प्रतिशत के साथ पाए 499 अंक

CBSE 10th Result 2019 Topper List Declared: सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, थर्ड टॉपर गाजियाबाद की रिद्धिमा गुप्ता को ऑल इंडिया में तीसरा स्थान

Tags

Advertisement