CBSE Class 10 Result 2019 First Topper: सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए गए हैं. इस साल 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. परिक्षा में कुल 13 बच्चों ने पहला स्थान हासिल किया है. सिद्धांत पैंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता ने 99.8 प्रतिशत के साथ 500 में से 499 अंक पाए हैं. पढ़ें पूरी लिस्ट.
नई दिल्ली. सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए गए हैं. इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. सीबीएसई बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम में 13 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है. इस साल पहले टॉपर ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं. 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ सिद्धांत पैंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता समेत 13 छात्र टॉप पर हैं.
इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 18,27,472 छात्रों ने भाग लिया था. इनमें से 91.1 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं 2018 में करीब 27 लाख छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले साल कुल 86.07 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
सीबीएसई 10th बोर्ड परीक्षा 2019 रिजल्ट के टॉपर्स रैंक की पूरी लिस्ट
इन सभी ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. सभी 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं.
Bhavana N Sivadas from Kerala and 12 other students secured 499 out of 500 marks in #CBSE Class X examinations. #CBSE10thresult pic.twitter.com/9c1SqyuOMe
— ANI (@ANI) May 6, 2019
छात्र सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2019 ऐसे जांच सकते हैं.
– सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 में शामिल छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाएं.
– होमपेज पर CBSE Class 10 Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– एक नया पेज खुलेगा.
– लिंक में रोल नंबर, स्कूल कोड, रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ जैसी अहम जानकारी डालें. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
– इसके बाद सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
– स्टूडेंट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 10वीं एग्जाम रिजल्ट 2019 का एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.