Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CBSE 10th Result 2019 First Topper Siddhant Pengoriya: सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट में 13 बच्चों ने हासिल किया पहला स्थान, सिद्धांत पैंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता ने 99.8 प्रतिशत के साथ पाए 499 अंक

CBSE 10th Result 2019 First Topper Siddhant Pengoriya: सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट में 13 बच्चों ने हासिल किया पहला स्थान, सिद्धांत पैंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता ने 99.8 प्रतिशत के साथ पाए 499 अंक

CBSE Class 10 Result 2019 First Topper: सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए गए हैं. इस साल 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. परिक्षा में कुल 13 बच्चों ने पहला स्थान हासिल किया है. सिद्धांत पैंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता ने 99.8 प्रतिशत के साथ 500 में से 499 अंक पाए हैं. पढ़ें पूरी लिस्ट.

Advertisement
CBSE results 2019
  • May 6, 2019 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए गए हैं. इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. सीबीएसई बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम में 13 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है. इस साल पहले टॉपर ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं. 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ सिद्धांत पैंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता समेत 13 छात्र टॉप पर हैं.

इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 18,27,472 छात्रों ने भाग लिया था. इनमें से 91.1 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं 2018 में करीब 27 लाख छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले साल कुल 86.07 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.

सीबीएसई 10th बोर्ड परीक्षा 2019 रिजल्ट के टॉपर्स रैंक की पूरी लिस्ट

  1. सिद्धांत पेनगोरिया- लोटस वैली इंटरनेसनल स्कूल, नोएडा, गौतमबुद्धनगर, यूपी- देहरादून रीजन- लड़का- 499 नंबर
  2. दिव्यांश वाधवा- बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा, गौतम बुद्धनगर, यूपी- देहरादून रीजन- लड़का- 499 नंबर
  3. योगेश कुमार गुप्ता- सैंट पैट्रिक्स स्कूल, शीतला चौकिया, जौनपुर, यूपी- प्रयागराज रीजन- लड़का- 499 नंबर
  4. अंकुर मिश्रा- एसएजी स्कूल, वसुंधरा, गाजियाबाद, यूपी- देहरादून – रीजन- लड़का- 499 नंबर
  5. वतस्ल वार्षेण्य – दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ केंट, यूपी- देहरादून- रीजन- लड़का-499 नंबर
  6. मान्या- सेंट जेवीअर स्कूल, बठिंड़ा पंजाब, पंचकुला, रीजन- लड़की- 499 नंबर
  7. आर्यन झा- नंद विद्या निकेतन स्कूल, जामनगर, अजमेर, रीजन- लड़का- 499 नंबर
  8. तारु जैन, सेंट एंजिला सोफिया स्कूल, जयपुर, राजस्थान, अजमेर, रीजन- लड़की-499 नंबर
  9.  भवानन शिवदास, पालघाट लियोंस स्कूल, केरेला, रीजन- तिरुवनंतपुरम- लड़की-499 नंबर
  10. इस मदन, चौधरी छविलाल दास स्कूल, गाजियाबाद यूपी, रीजन- देहरादून- लड़की-499 नंबर
  11. दिवजोत कौर, कॉन्वेंट ऑफ जीसस स्कूल, अंबाला केंट हरियाणा, रीजन- पंचकूला- लड़की-499 नंबर
  12. अपूर्वा जैन, उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स, गाजियाबाद, यूपी, रीजन-देहरादून- लड़की-499 नंबर
  13. शिवानी लत्त, मयूर स्कूल नोएडा, जीबी नगर,यूपी, रीजन-देहरादून-लड़की-499 नंबर

इन सभी ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. सभी 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं.

 

छात्र सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2019 ऐसे जांच सकते हैं.

– सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 में शामिल छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाएं.
– होमपेज पर CBSE Class 10 Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– एक नया पेज खुलेगा.
– लिंक में रोल नंबर, स्कूल कोड, रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ जैसी अहम जानकारी डालें. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
– इसके बाद सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
– स्टूडेंट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 10वीं एग्जाम रिजल्ट 2019 का एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

CBSE Class 10 Result 2019 Declared: सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी अपने मोबइल फोन पर गूगल सहित इन ऐप पर करें चेक www.cbseresults.nic.in

CBSE Class 10 Result 2019: आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in ना खुलने पर सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम ऐसे करें चेक

Tags

Advertisement